Jhajjar News: अब आगरा और अलीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, विभाग ने शुरू की सेवा
झज्जर, Jhajjar News :- झज्जर रोडवेज डिपो में आज से 2 महीने पहले 30 नई बसों को शामिल किया गया। नई बसों को रूट पर संचालित करने से पहले कागजी कार्रवाई करना बहुत जरूरी है। हाल ही में खबर आई है कि रोडवेज में शामिल हुई इन 30 नई बसों में से 20 बसों को मार्ग पर संचालित कर दिया गया है। यह बस अब लंबे रूट पर चलाई जाती हैं। इन नई बसों में से 13 बस बहादुरगढ़ और सात झज्जर बस अड्डे से चलाई गई है। इन बस का रूट अलीगढ़, डबवाली, बैजनाथ, दिल्ली, लुधियाना सहित अलग-अलग लंबे मार्ग पर तय किया गया है।
झज्जर बेड़े की 20 नई बसों को मार्ग पर किया संचालित
आप सबको बता दे की सितंबर के महीने में रोडवेज बेड में 30 नई बसों को शामिल किया गया था। लेकिन पासिंग और फास्टैग का कार्य पूर्ण होने की वजह से यह बस अभी तक वर्कशॉप में ही खड़ी थी। हाल ही में इन 30 बस में से 20 बसों का पासिंग का काम पूरा हुआ है। इसके बाद अब इन 20 बसों को मार्ग पर चलाया गया है। बाकी बची 10 बसों को मुख्यालय ने नूंह डिपो में भेजने के आदेश दिए हैं। अब झज्जर डिपो में 20 नई बस बची है। यह सभी बस हाल ही में ऑन रूट की गई है।
नई बस शामिल होने से कर्मचारियों की संख्या में आई कमी
झज्जर बस डिपो में नई बस शामिल होने के बाद कंडक्टर और ड्राइवर की संख्या में कमी हो गई है। अभी पुराने ड्राइवर और कंडक्टर ओवर टाइम करके काम चला रहे हैं। HRKN के तहत जिले में कुछ कर्मचारी भेजे गए थे, लेकिन अभी तक कर्मचारी की जॉइनिंग नहीं हो पाई है। इसीलिए झज्जर बस डिपो पर कर्मचारियों की बहुत कमी है। कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए रोडवेज विभाग से मांग की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही झज्जर बस डिपो में नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।