Jhajjar News: हरियाणा रोडवेज ने इन लोगो का किराया किया माफ , जानें वजह
चंडीगढ़ :- शनिवार और रविवार को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हरियाणा के पंचकूला में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा सभी परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा दी जाएगी।
बहुत से परीक्षार्थी ऐसे हैं जो काफी दूर से परीक्षा देने के लिए पंचकूला जाएंगे। इसलिए इन विद्यार्थियों को शनिवार की जगह शुक्रवार को पंचकूला पहुंचना होगा। ऐसे में हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार 4 दिन तक विद्यार्थियों को मुफ्त सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
पंचकूला में आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दी गई मुफ्त बस सेवा
हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा दी जाती है। हाल ही में पंचकूला में आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में भी परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। सर्दी व धुंध के चलते कई आवेदक शुक्रवार को ही बस अड्डे पर पहुंच गए और यहां से पंचकूला के लिए रवाना हुए। रोडवेज द्वारा भी चंडीगढ़ जाने वाली बसों के सभी आवेदकों को भेजो ताकि वह समय पर पहुंच सके और परीक्षा दे सके।
बस में रोल नंबर दिखा कर उठा सकते हैं मुफ्त बस सेवा का लाभ
जो भी परीक्षार्थी रोडवेज बस में अपना रोल नंबर दिखाएगा उसे रोडवेज की तरफ से मुफ्त सफर का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई महिला आवेदक परीक्षा के लिए जाती है तो उसके साथ परिवार के एक सदस्य को भी फ्री जाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग की तरफ से पहले से ही आदेश जारी हो चुके हैं। शुक्रवार को बहुत से परीक्षार्थियों ने रोल नंबर दिखाकर हरियाणा बस रोडवेज में मुफ्त सफर किया।
पूरे प्रदेश से पंचकूला में लगभग 2063 आवेदक पेपर के लिए पहुंचेंगे। कुछ परीक्षार्थी अपने व्यक्तिगत वाहन से केंद्र पर पहुंचेंगे। इस बार विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा नहीं है, इसीलिए अतिरिक्त बसों की जरूरत नहीं पड़ी। अगर परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होती तो अलग से बसों का संचालन किया जाता।