Jhajjar: हरियाणा रोडवेज के परिचालक की डिपो के अन्दर मौत, समय पर नहीं मिली एंबुलेंस
झज्जर :- मंगलवार 15 अगस्त को पूरे भारत देश में स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया था गया है। हर छोटे से छोटे गांव से लेकर बड़े से बड़े शहर में 77वां स्वतंत्रता दिवस बनाने की धूम मची हुई थी। इसी बीच झज्जर के बस स्टैंड की कर्मशाला में एक रोडवेज परिचालक अनिल की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
झज्जर में हुई हरियाणा रोडवेज परिचालक अनिल की मौत
मंगलवार को झज्जर के बस स्टैंड की कर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में समारोह किया गया था। उस दौरान वहां पर मौजूद रोडवेज परिचालक अनिल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। वहां मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि अनिल जब वहां पर आया था तभी उसकी तबीयत खराब थी। उसकी हृदय गति रुकने लगी थी। उस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों से एंबुलेंस की मांग की गई और गेट खोलकर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि पहले यहां जो कार्यक्रम चल रहा है उसको पूरा करना जरूरी है।
वहां मौजूद कर्मचारियों ने दिखाया गुस्सा
सभी प्रशासन अधिकारी उस दौरान समारोह में इनाम बांटने में व्यस्त थे। किसी ने भी अनिल पर ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से उनको अस्पताल ले जाने में देरी हो गई और उनका वहीं पर देहांत हो गया। कर्मचारियों का कहना है कि अगर अनिल को समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो शायद वह बच सकता था। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अनिल चमनपुरा गांव का निवासी है और 2012 से रोडवेज में काम कर रहा है। अनिल की मौत होने के कारण रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने गेट पर जाम लगाकर अपने गुस्सा प्रकट किया।