Delhi DTC बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी अपडेट, जल्द होने जा रहा है ये बदलाव
Delhi DTC:- राजधानी में बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर दिल्ली परिवहन निगम डीसी की बसों में भी जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एमसीएमसी) की सुविधा लागू कर दी गई है. ऐसे में बसों से यात्रा करने वाले लोगों को टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होगी. यात्री एनसीएमसी कार्ड के जरिए टिकट का आसानी से भुगतान कर सकेंगे. अलग से स्मार्ट कार्ड रखने और पेपर टिकट लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती अभी तक यह सुविधा केवल मेट्रो में ही उपलब्ध कराई गई है.
दिल्ली सरकार इस सेवा को मौजूदा वर्ष के अंत में लागू कर सकती है. इसे लेकर परिवहन विभाग भी तेजी से कार्य कर रहे हैं. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस पर लंबी योजना बनाई गई है जिससे इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया है कि फिलहाल सरकार इस योजना को बसों में लागू करेगी इसके बाद ऑटो व टैक्सी में भी लागू किया जाएगा. जिससे यात्रियों को अलग-अलग सार्वजनिक वाहन से यात्रा करने में आसानी हो सके.
टिकट के लिए बार-बार नगद भुगतान नहीं करना होगा. एमसीएमसी के लागू होने से यात्रियों को टिकट के लिए खुले पैसे रखने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी. टिकट के लिए बार-बार नगद भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर बसों में सफर की सुविधा मिलने से यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी. जिसको बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर कुछ छूट भी मिलेगी. एमसीएमसी लागू होने से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए टिकट और दैनिक पास खरीदने की भी कोई सुविधा होगी.
यह है एमसीएमसी सुविधा
एनसीएमसी से यात्रियों मेट्रो सहित एयरपोर्ट या बसों के किराए का भुगतान कर सकते हैं. यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा इस कार्ड से टोल पार्किंग का शुल्क भी जमा किया जा सकता है. इस कार्ड से शॉपिंग के अलावा एटीएम से नगदी भी निकाल सकेंगे इस कार्ड की मदद से कार्ड होल्डर को देश के किसी भी स्थान से शॉपिंग बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी.
बसों में 40 लाख से अधिक यात्री करते हैं रोज सफर
डीटीसी और क्लस्टर बसों की संख्या करीब 8000 है. जिसमें 800 इलेक्ट्रिक बस भी शामिल है. बसों में प्रतिदिन 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं कुल करीब 35% महिलाएं यात्रा करती है बता दें कि महिलाओं के लिए बस सेवा निशुल्क है. ऐसे में रोज 25 लाख से अधिक लोग रुपए देखकर टिकट खरीदते हैं.