HSRP News: 31 मार्च तक अपने व्हीकल पर करवाले ये काम , नहीं तो कटेगा चालान

राज्य परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय 31 मार्च 2025 तक सभी पुराने वाहनों पर HSRP लगाने के लिए किया गया है, जिससे वाहनों की सुरक्षा बढ़ेगी और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
HSRP के लिए आवेदन करना बेहद सरल है। वाहन मालिक विभिन्न अधिकृत सेवा प्रदाताओं की वेबसाइट्स पर जा सकते हैं, जैसे कि Bookmytrip और वहां पर अपने वाहन की जानकारी जैसे कि वाहन पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर, और इंजन नंबर दर्ज कर सकते हैं। यह प्रक्रिया समय की बचत करती है और अधिक सुविधाजनक है।

See also  Kurukshetra News: अब अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का प्रचार करेंगी हरियाणा रोडवेज बसें, बस स्टैंड से लेकर चार दीवारी भी होगी चकाचक

HSRP शुल्क और इंस्टालेशन
HSRP की लागत लगभग 800-1500 रुपए होती है (दोपहिया वाहनों के लिए 250-600/- और चार पहिया वाहनों के लिए 800-1500/-)। इसके बाद, आप अपनी सुविधा के अनुसार प्लेट लगाने की तारीख, समय और स्थान चुन सकते हैं। इंस्टालेशन प्रक्रिया के दौरान, वाहन मालिक को अपनी मौजूदा नंबर प्लेट को HSRP से बदलवाना होता है।

HSRP न लगवाने पर चालान
यदि किसी वाहन पर HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी होती है, तो विभिन्न राज्यों में चालान की राशि भिन्न हो सकती है। महाराष्ट्र में 31 मार्च 2025 तक HSRP लगवाना अनिवार्य है। अगर यह नहीं किया जाता, तो 500 से लेकर 5000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

See also  नई दिल्ली वासिओ को बड़ी सौगात , G20 सम्मेलन से पहले DTC बेड़े में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें

FAQ – HSRP से जुड़ी प्रमुख जानकारी

  1. HSRP क्या है?
    हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट होती है, जिसे वाहनों की सुरक्षा और ट्रैकिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अनिवार्य किया गया है।
  2. महाराष्ट्र में HSRP लगवाने की अंतिम तिथि क्या है?
    31 मार्च 2025 तक महाराष्ट्र में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों पर HSRP लगवाना अनिवार्य है।
  3. HSRP की लागत क्या है?
    HSRP की लागत दोपहिया वाहनों के लिए 250-600 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 800-1500 रुपए है।

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker