Hisar Roadways News: आज हरियाणा के हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए चलेगी AC Bus
Hisar Roadways News:- यात्रियों को रविवार से एसी बस की सुविधा मिली शुरू हो गई है. रविवार को एक वर्ष सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ के लिए और एक बस दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए चलेगी गए. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और मेयर गौतम सरदार बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वापसी में चंडीगढ़ वाली बस शाम 5:20 बजे और दिल्ली वाली बस से शाम 6 बजे हिसार के लिए रवाना होगी. सोमवार से गुरुवार रूट पर भी एसी बसों की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. हिसार डिपो को अभी तक 6 एसी बसे मिल चुकी है और चार अन्य बसें भी जल्द ही डिपो पर पुहचेगी.
हम आप सभी को बता दे की सामान्य बसों में हिसार से दिल्ली का किराया 195 रूपए है मगर यात्रियों को एसी बस में 280 रुपए देने होंगे. इसी प्रकार हिसार से चंडीगढ़ तक एसी बस में सफर करने के 425 रुपए लगेंगे वहीं पर देखा जाए तो सामान्य बस में 310 रुपए लगते हैं.
बस में सिंगल खिड़की और 52 सीट
बस में एसी बसों की सीट अन्य बसों की सीटों से ज्यादा है ऐसे में यात्रियों को आराम की बैठने की सुविधा मिलेगी. इस बस में एकल खिड़की दी गई है इस बस में 52 सीट दी गई है. हिसार डिपो में पहुंची एसी बस बीएस-6 मॉडल की है अब जल्द ही गुरुग्राम का किराया भी फाइनल किया जाएगा. रविवार को एक-एक एसी बस दिल्ली और चंडीगढ़ भेजी जाएगी. उसके बाद सोमवार से गुरुग्राम के लिए भी एसी बसों की भी सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.
सुरेंद्र सिंह, एसएस, रोडवेज.