Hisar News: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज को हुआ करोड़ो का नुकसान, ये आंकड़े आए सामने
सिरसा :- आप सबको पता ही है कि हरियाणा में पिछले 10 या 12 दिन से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की काफी सारी बस बंद पड़ी है, जिस वजह से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। किसान आंदोलन के कारण रोडवेज बस बंद होने से अभी तक हरियाणा रोडवेज को सवा करोड रुपए का नुकसान हो चुका है।
अगर आंदोलन ऐसे ही चलता रहा तो यह नुकसान और भी ज्यादा बढ़ सकता है। बस बंद होने के कारण हरियाणा रोडवेज को हर रोज लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है ।वहीं कुछ रूटों पर बस दोबारा चलाई गई है। लेकिन आंदोलन के चलते बसों में सवारी की संख्या काफी कम हो गई है।
किसान आंदोलन के चलते सिरसा रोडवेज विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान
किसान आंदोलन के कारण हरियाणा सरकार ने आदेश दिए हैं कि सिरसा से पंजाब के सभी रास्ते बंद हो गए हैं ।इसीलिए इस रूट पर बसों का संचालन नहीं किया जाएगा । इस कारण दिल्ली, पंजाब व चंडीगढ़ जाने वाली सभी बस भी बंद कर दी गई है। लोकल रूट पर भी बसों के फेर कम हो गए हैं।
वहीं कुछ रूट पर बसों को नए रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसमें बस को 20 से 25 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। ऐसे में बस में डीजल की खपत भी ज्यादा हो रही है। पहले जिस रूट पर बस को 1 घंटे का समय लगता था अभी वही बस 2 घंटे में अपना सफर पूरा कर रही है। इसी कारण ईंधन का खर्चा और ज्यादा बढ़ गया है और राजस्व में नुकसान हो रहा है।