New Bus Stand : हरियाणा के कुरुक्षेत्र बस स्टैंड का महाभारत की थीम से होगा कायकलाप , और इस जगह पर बनेगा नया बस स्टैंड
कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हरियाणा Police Housing Corporation को 1.64 करोड रूपये दिए और उसके साथ साथ , हरियाणा के कुरुक्षेत्र बस स्टैंड को दोबारा से नवीनिकरण करने की परियोजना को बहुत ही जल्द शुरू किया जा सकता है
हरियाणा रोडवेज के कुरुक्षेत्र डिपो में लाखो की संख्या पर यात्री और पर्यटक आते हैं उनसभी के लिए यहाँ पर महाभारत की थीम में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक सुखदेव सिंह ने कहा की कुरुक्षेत्र के डिपो का पुनः निर्माण होगा जो की महाभारत की थीम पर आधारित होगा। इसके अल्वा उन्होंने कहा की उनका लक्ष्य यात्रिओ को सहायता प्रदान करना है
कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार सूधार करना है और इसके अलावा सुविधा के सौंदर्य सवरूप को भी बढ़ाना है डिपो के अंदर और बहार दोनों तरफ दुकाने निकाली जाएँगी और उन्हें ठेके पर दिया जायेगा इसके अलावा बस स्टैंड पर पार्किंग, पार्क और भी कुछ काम किये जायेंगे हरियाणा पुलिस हाउसिंग कोर्पोर्टेशन को सरकार द्वारा 1.64 करोड़ का बजट दिया गया है बस स्टैंड के लिए बहुत जल्द निगम अपनी योजना पेश करेगा और टेंडर जारी करेगा।
कुरुक्षेत्र में इस जगह बनेगा नया बस स्टैंड
जहां नए बस स्टैंड पर नवीनीकरण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है, वहीं दूसरी और पिपली में नया बस स्टैंड बनाया जाना है जिसके लिए अभी भी इंतजार लंबा होता जा रहा है। नया बस स्टैंड को बनाने में लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत बनाया जायेगा । फ़िलहाल जो बस स्टैंड है उसकी हालत काफी ख़राब है यह बस स्टैंड दिल्ली अम्बाला मार्ग पर पड़ता है