Haryana Violence: हिंसा के चलते रोडवेज बसों को नही मिल रही स्वारिया, 3 हजार से अधिक स्वारियां हर रोज करती हैं सफर

Haryana Violence:- रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक अकेले गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई है। बल्कि आगरा से पलवल, होडल, फ़रीदाबाद की बसें भी दिल्ली आती हैं। इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। इस रूट पर आगरा से करीब 100 बसें संचालित होती हैं। कुल मिलाकर, प्रतिदिन औसतन 3,000 यात्री यात्रा करते हैं। इन सभी की संख्या 50 फीसदी तक कम हो गई है, ऐसे में यात्री नहीं मिलने से बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

गुरूग्राम के लिए बस किराया कम किया गया

आम दिनों में आईएसबीटी से 12 से 14 बसें गुरुग्राम जाती हैं, लेकिन फिलहाल इन सभी की संख्या आधी से भी कम रह गई है, बुधवार को आईएसबीटी से केवल 6 बसें रवाना हुईं। उनमें भी यात्रियों की संख्या काफी कम थी.

See also  Haryana Roadways: इस डिपो में दोपहर बाद भिवानी सहित इन रूटों के लिए बसों का टोटा, यात्री बोले करना पड़ता है लम्बा इन्तजार

• आम दिनों में सिर्फ 3 हजार यात्री ही करते हैं हरियाणा का सफर

•हरियाणा सीमा से गुजरती हैं 100 बसें।

• बसों में अभी 1500 यात्री कर रहे सफर

• सामान्य दिनों में आगरा से गुरुग्राम तक 12 बसें चलती हैं।

• आईएसबीटी से अब 6 बसें गुरूग्राम जा रही हैं।

अपनों की सुरक्षा की टेंशन

हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा राज्य के अन्य इलाकों में भी फैल रही है। इसमें गुरुग्राम समेत छह जिले बेहद संवेदनशील स्थिति में हैं। संवेदनशील हालात को देखते हुए गुरुग्राम के सभी दफ्तर और प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं, इससे वहां काम करने वाले और रहने वाले आगरा के तमाम लोग भी फंस गए हैं। कुछ लोग गुरुग्राम में पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो गए हैं। अब सभी को परिवार और रिश्तेदारों की चिंता सता रही है, इसलिए आगरा के रिश्तेदार उन्हें मौका मिलते ही गुरुग्राम छोड़कर आगरा आने की सलाह दे रहे हैं।

See also  Sonipat News: रोडवेज फ्री बस पास बनवाने के लिए बस स्टैंड पर लगी लाइन

कंपनी ने दफ्तर बंद कर दिए

पश्चिमपुरी निवासी उषा मिश्रा के बेटे ऋषभ गुरुग्राम में आईटी इंजीनियर हैं। ऋषभ ने परिवार को बताया कि हिंसा के बाद ऑफिस बंद कर दिया गया है और उन्हें बाहर ले जाना मना है. कंपनी ने घर से काम करने के निर्देश दिए हैं, यह कब तक चलेगा, फिलहाल कंपनी की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है, ऐसे में परिवार वालों को चिंता है कि अगर तनाव ज्यादा दिनों तक रहा तो सब कैसे करेंगे खाओ और उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करो? करेंगे कमला नगर निवासी प्रमोद गुप्ता की बेटी गुरुग्राम के कॉलेज से एमबीएस कर रही है। वह वहां अपनी सहेली के साथ कमरा लेकर रहती है। तनाव के बाद स्थिति खराब होने से वह अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए परिजन दिन भर में कई बार फोन कर स्थिति की जानकारी लेते रहे।

See also  Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो के कंडक्टर ने किया बड़ा फ्रॉड 25 यात्रिओ को नहीं दिया टिकट , कार्यवाही के आदेश

हमला करने वालों पर कार्रवाई करे सरकार: विहिप

आगरा. हरियाणा के नूंह जिले में शिव यात्रा पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बुधवार को विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया. प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि नूंह सहित पूरे मेवात क्षेत्र को सील कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मृतकों के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। घायलों को 20-20 लाख रुपए दिए जाएं. इस दौरान दीपक अग्रवाल, राजीव शर्मा, राहुल जोशी, विनोद माहौर, शिव कुमार गुप्ता, करन गर्ग, अनुपम पंडित, अनुज पाठक मौजूद रहे।

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker