Himachal News: हरियाणा से शिमला , मनाली का रास्ता खुलने के आसार, चंडीगढ़, दिल्ली जाने यात्रियों को राहत
ऊना जिले में लगातार हो रही बारिश से राहत मिलने के बाद से परिवहन सेवाएं भी पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है. मंगलवार को शिमला एवं सोलन के अलावा अन्य रूटों पर ऊना डिपो ने बसों का संचालन किया. इससे चंडीगढ़ एवं दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत की सांस ली. दूसरी तरफ शिमला एवं सोलन को जाने वाले यात्रियों को मंगलवार को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कालका-शिमला फोरलेन के बंद होने के चलते बसों का संचालन नहीं हो पाया.
शिमला जाने वाले यात्रियों को हुई परेशानी
हिमाचल पथ परिवहन निगम की तरफ से शिमला को छोड़कर अन्य रूटों पर बसों का संचालन हुआ. इसके अलावा बंद पड़े लोकल रूटों पर भी डिपो की बसें चली. जिले में भारी बारिश के बाद बंद हुए अधिकतर रूटों पर बसों का संचालन होना शुरू हो गया है. भारी बारिश के कारण धर्मपुर जिला सोलन में सड़क मार्ग बंद हो जाने के कारण बसों को शिमला नहीं भेजा गया. इससे शिमला जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
35 रूटों पर हुई सेवा शुरू
निगम के अधिकारियों ने साफ किया कि जिन स्थानों पर मार्ग खुले नहीं है उन रूटों पर बसों का संचालन नहीं होगा. दूसरी तरफ बीते 2 दिनों से बंद पड़े जिलों के करीब 35 रूटों पर बस सेवा शुरू हो गई. निगम की तरफ से एहतियातन खराब मौसम एवं खस्ताहाल सड़कों के चलते रूटों को बंद किया गया. इन बसों का संचालन होना शुरू हो गया है इससे ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को काफी राहत मिली है.
डिपो के अधिकतर बसों रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो गया है.शिमला और सोलाना के अलावा अन्य सभी रूटों पर बसों का संचालन हो रहा है.
-सुरेश धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी ऊना.