Haryana Teerth Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शुरू की नई योजना , बुजर्ग यात्रिओ का खर्च भी उठाएगी सरकार
फरीदाबाद :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने सीनियर सिटीजंस को काफी तरह की सुविधा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक नई योजना की शुरुआत की है ।इस योजना का नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है।
इस योजना के तहत आवेदन करने पर यात्रियों को हरियाणा रोडवेज की ऐसी बस से श्री राम लला के दर्शन करने अयोध्या भेजा जाएगा। इसके लिए बल्लभगढ़ के बस स्टैंड से बस रवाना की गई है। यह बस 3 दिन के लिए बल्लभगढ़ से अयोध्या के लिए यात्रा करवाएगी। तीन दिवसीय इस यात्रा में यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। यह हर सुविधा सरकार द्वारा दी जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शुरू की नई योजना
वहां मौके पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल ने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिल सके। इस नई योजना से सभी सीनियर सिटीजन राम दर्शन कर सकेंगे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि इस यात्रा का पूरा खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के तहत 180000 से कम आय वाले सीनियर सिटीजन लाभ उठा सकते हैं।
सीनियर सिटीजन को अयोध्या जाने का मिलेगा मौका
फरीदाबाद से भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस फरीदाबाद से चलकर शाम को लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ में रात को रात्रि भोजन के साथ वही ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी ।उसके बाद यह बस सुबह लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होगी और सुबह कुछ घंटे की यात्रा के बाद अयोध्या धाम पहुंचेगी। दोपहर को यात्री भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे ।इसके बाद रात को यह बस अयोध्या रुकेगी और अगले दिन वापस के लिए रवाना होगी।