खुशबरी अब इन 11 शहरो में हरियाणा रोडवेज चलाएगा इलेक्ट्रिक बसें , जल्द बेड़े में होने वाली है शामिल
इलेक्ट्रिक बसें :- हरियाणा सरकार लोगों के फायदे के लिए आए दिन कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती है। हाल ही में खबर आई है कि सरकार जल्द ही हरियाणा के कुछ जिलों में 550 नई इलेक्ट्रिक बसें चलने वाली है। ये बस हरियाणा के 11 शहरों में संचालित की जाएगी। यह सभी बसें एक तरह से किलोमीटर स्कीम की तरह ली जाएगी, यानी इसमें पास, ड्राइवर और अन्य सामान कंपनी का होगा जबकि कंडक्टर रोडवेज के होंगे।
जल्द ही हरियाणा के 11 जिले में दौड़ेगी नई इलेक्ट्रिक बसें
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुनियादी ढांचे पर कैबिनेट उप समिति ने शुक्रवार को 11 शहरों में नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की मंजूरी दी है। ये नई इलेक्ट्रिक बेस फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकुला, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, यमुनानगर और रेवाड़ी में चलाई जाएगी। राज्य परिवहन का इन बसों को लेने का उद्देश्य पर्यावरण में सुधार लाना है। इलेक्ट्रॉनिक बसों से पर्यावरण में प्रदूषण की कमी होगी। इसीलिए प्रत्येक शहर में 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें संचालित की जाएगी।
कंपनियां उठाएंगी खर्च
जीसीसी मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से राज्य परिवहन को फायदा होगा या नुकसान इसका अनुमान अभी नहीं लगाया गया है। वातानुकूलित बस के मार्जिन में लाभ अधिक होगा अन्यथा प्रति किलोमीटर के अनुसार नुकसान होने की संभावना ज्यादा है। रोडवेज के पास अभी इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने का कोई अनुभव नहीं है और ना ही इनके पास कोई स्ट्रक्चर है, इसीलिए इन बसों को इसी मॉडल पर ले जाने का निर्णय लिया गया है।
रोडवेज द्वारा वहन किया जाएगा चार्जिंग पर आने वाला खर्च
यह इलेक्ट्रिक बसें गाॅस काॅस्ट कॉन्ट्रैक्ट मॉडल पर ली जाएंगी। बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी रोडवेज को बस देगी और कंपनी की जिम्मेदारी होगी कि वही बसों की मरम्मत और रखरखाव, बस के ड्राइवर और सभी प्रकार के लाइसेंस इशु करवाएगी। बस की चार्जिंग पर आने वाला खर्च रोडवेज द्वारा वहन किया जाएगा। पार्किंग भी रोडवेज को करनी होगी।