Haryana Roadways Video Viral: रोहतक में बस कंडक्टर से मारपीट, दोस्तों को बुला बरसाए डंडे, दिल्ली से भिवानी जा रही थी बस
रोहतक:-Haryana Roadways Video Viral, रोहतक में दिल्ली से लौट रही भिवानी रोडवेज बस में तीन युवकों ने लाठी और डंडों से कंडक्टर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है की विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था युवक ने अपने साथियों को बुलाकर कंडक्टर को पीटना शुरू कर दिया इस दौरान ड्राइवर व बस में सवार अन्य यात्रियों ने भी युवक को रोकने की कोई भी कोशिश नहीं की. लेकिन युवक एक के बाद एक कंडक्टर पर डंडे से वार करते रहे. इस पूरी घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. घायल कंडक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.
भिवानी जा रही थी बस
भिवानी के नया बाजार निवासी हेमानंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है. कि वह हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो में कंडक्टर के पद पर तैनात है शनिवार को उनकी ड्यूटी भिवानी दिल्ली मार्ग पर थी. दिल्ली से वापस भिवानी आते समय बस सवारीयो से भरी हुई थी उसी बस में पीरागढ़ी की भी कुछ सवारियां भी बैठी थी.
रोडवेज को मिलेंगी 590 नई सरकारी बसें 3 महीने में होंगी बेड़े में शामिल
युवक ने सवारी को सीट से उठने के लिए कहा
इस दौरान एक युवक ने सीट पर बैठी सवारी को उठने के लिए कहा, कंडक्टर ने इस बात पर विरोध किया था की भीड़ अधिक होने के कारण उसे सीट नहीं मिल पाई, इसी बात को लेकर उक्त युवक ने कंडक्टर के साथ झगड़ा किया और गाली गलौज करने लगा. जब बस रोहतक बस स्टैंड से कुछ पहले रेलवे लाइन से आगे पहुंची तो जाम लगा हुआ था. युवक ने अपने साथियों को वही बुलाया और वहां पर दो युवक डंडे लेकर आए उन्होंने बस में चढ़कर कंडक्टर को डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
रोडवेज को मिलेंगी 590 नई सरकारी बसें 3 महीने में होंगी बेड़े में शामिल