Haryana Roadways Today News: अब हरियाणा की इन बसों को भी नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री, सामने आया ये कारण
Haryana Roadways Today News:- दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सोनीपत जिले के करीबन 48 बीएस-4 मानक की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. बुधवार से लगाई गई पाबंदी के बाद पहले ही दिन रोडवेज अधिकारियों ने इस रूट पर चल रही करीबन 30 बसे हटा ली है. जिससे लंबे रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहेगी. जयपुर, आगरा, चंडीगढ़ के लिए दिल्ली होकर जाने वाली बसों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस कड़ी में बुधवार से बीएस-4 इंजन वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. जिस कारण सोनीपत बस अड्डे से दिल्ली होकर आगरा, जयपुर, शिमला, चंडीगढ़ सहित विभिन्न रूटों पर जाने वाली करीब 30 बसों को हटाना पड़ा है हालांकि इसके स्थान पर बीएस-6 मानक की बसों को रवाना किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोनीपत और गोहाना बस डिपो में करीब 48 बसें जयपुर व 5 आगरा रवाना की जाती है. इसके अलावा 10 बसे लोकल रूटों पर चलाई जा रही हैं. दिल्ली में प्रवेश पर लगी पाबंदी के बाद इन सभी बसों को हटा लिया गया है इन सभी बसों के स्थान पर बीएस-6 मान की बसें भेजी जा रही हैं. वही दिल्ली रूट से हटाई गई बसों को लोकल व अन्य रूटों पर चलाया जाएगा.
बढ़ते हुए प्रदूषण के चलते दिल्ली में बीएस-4 मानक की बसों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. जिस कारण इस रूट पर चलने वाली बीएस-4 मान की सभी बसों को हटा लिया गया है उनके स्थान पर बीएस-6 मान की बसें भेजी गई हैं.