Haryana Roadways: हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी खुशखबरी, डिपो में पहुंची AC इलेक्ट्रिक बसें
Haryana Roadways:- अगर आप प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं तो आप सभी ने देखा होगा कि पहले हरियाणा रोडवेज की बसे नियमित थी. लेकिन अब उन्होंने अपने बेड़े में वातानुकूलित (एसी) बसें शामिल कर ली है.
पहली ऐसी बस हिसार डिपो में आ चुकी है और हम और भी बसे का आने का इंतजार कर रहे हैं. इन बसों में विशेष रूप से सुविधा दी गई है जो सर्दियों में आरामदायक और गर्मियों में ठंडक का एहसास कराएंगी.
जो लोग हिसार में अपनी यात्रा करते हैं उन सभी के लिए ये अच्छी बात होगी. उन सभी यात्रियों के पास ऐसी बसें होंगी जिनमें एयर कंडीशनिंग और हीटर होगा. ये बसे नियमित बसों से बेहतर है और आप अपनी टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
लोग लंबे समय से इन बसों की मांग कर रहे थे तथा इंतजार कर रहे थे जो कि अब सरकार ने दी है. जो वे सभी यात्री चाहते थे की बसें लंबी यात्रा पर ही जाएगी. और वह बसे और बसों की तुलना में थोड़ी और बड़ी होगी.
कुछ रूटों पर नई वातानुकूलित (एसी) बसें चलाई जाएगी. हिसार डिपो को कुल 10 ऐसी बसें मिलेंगी. एक बस आ चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार तक दो बसें और भी आ जाएगी. अगले माह तक हिसार डिपो में सभी बसें आ जायेगी. इन बसों का इस्तेमाल दिल्ली, गुरुग्राम और चंडीगढ़ जैसी जगहों की लंबी यात्रा के लिए किया जाएगा.
रोडवेज महाप्रबंधक आज डिपो अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेगा. वे ऑनलाइन एडवांस्ड बुकिंग सिस्टम शुरू करने पर चर्चा करेंगे. वे ऐसी बस टिकट पहले से बुक करने की विकल्प के महत्व के बारे में भी बात करेगा.