Haryana Roadways : इस डिपो को कल श्याम मिली 11 न्यू मॉडल BS6 बसें ,जल्द ही इन लंबे रूटों पर फर्राटा भरती नजर आएंगी
Haryana Roadways Bus :- रोडवेज के कैथल डिपो में शनिवार को 11 नई बसें शामिल हुई है. अब बेड़े में बसों की संख्या 200 से पार होकर 211 हो चुकी है. यह बसे टाटा की बीएस छह तकनीकी की है. लगातार बसों की संख्या बढ़ने के बाद, जिले के यात्रियों की परेशानी भी अब कम हो रही है. इस स्थिति में लंबे रूटों के साथ ग्रामीण रूटों पर भी विभाग ने बसों की संख्या को बढ़ावा दिया है.
कैथल डिपो में December से लेकर अब तक 91 नई बसें आ चुकी है. बसों के आने के बाद रोडवेज की तरफ से लंबे रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है. रोडवेज के अनुसार जनसंख्या के मुताबिक कुल 240 बसें बेड़े में होनी चाहिए. इस समय डिपो के बेड़े में केवल 29 बसें ही कम रह गई है.
टाटा की बीएस छह तकनीकी की बसें एकदम नई तकनीकी से लैस है. इनमें दोनों ही दरवाजे ऑटोमेटिक है, जिसकी कमांड चालक के हाथ में है, इस बस में लगी सभी एलईडी लाइटें अभी नई तकनीकी की है. इसके साथ ही यात्रियों को सूचना देने के लिए चालक की सीट पर एक माइक सिस्टम भी लगा है. वहीं यात्रियों की सीट पर एक लाल बटन है, जिसे दबाने पर ब्रेक लगने की सूचना बस के चालक को मिलती है.
अब यूपी के लिए चलेंगी बसें
रोडवेज का बेड़ा बढ़ने के बाद लगातार रोडवेज पर प्रबंधन नए रूटों पर बसें चला रहा है. अभी तक जयपुर,कटरा और हरिद्वार व देहरादून का रूट बहाल किया गया है. नया बस स्टैंड के संस्थान प्रभारी रोहताश जांगड़ा ने बताया कि 11 नई बसें डिपो के बेड़े में शामिल हुई है. यह बसें टाटा की बीएस छह तकनीक की हैं, जो नई तकनीक से लैस हैं. इन बसों से यात्रियों की यात्रा और सुगम होगी.