Haryana Roadways: इस डिपो को मिली 25 नई बसें ,फिर भी इस वजह से इन रूटों पर लाचार दिख रहे यात्री
नारनौल :- नारनौल डिपो में कुछ समय पहले 25 नई बसों को शामिल किया गया था, जिससे यात्रियों को लग रहा था कि अब लोकल रूट पर बसों की कमी नहीं होगी। लेकिन नई बस आने के बाद भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
अभी भी कुछ लोकल रूट पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। नारनौल रोडवेज डिपो में चालक और परिचालक की कमी के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है ।यात्री काफी समय से बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं।
चालक और परिचालक की कमी के कारण यात्रियों को हुई परेशानी
पिछले साल नारनौल डिपो में कुछ नई बसों को शामिल किया गया था, जिन में से 10 बस एसी बस थी। नारनौल डिपो पर अब कुल बसों की संख्या 162 हो गई है ।इस साल भी बेड़े में कुछ नई बसों को शामिल किया जाएगा। अब डिपो के पास पर्याप्त संख्या में बस है
लेकिन कर्मचारियों की कमी होने के कारण 25 बस डिपो में खड़ी है। सभी बसों का संचालन न होने पर के कारण यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। अधिकारियों से उम्मीद है कि जल्द से जल्द बड़े में चालक और परिचालक की जाए ताकि बसों का संचालन हो सके और यात्रियों की समस्या दूर हो सके।