हरियाणा रोडवेज बस चालक के साथ हाथापाई व दबंगों ने बस के शीशे तोड़े , मामला हुआ गंभीर अब ये कार्यवाही पड़ेगी महंगी
कुरुक्षेत्र :- आए दिन सड़कों पर मारपीट और लड़ाई की खबरें सामने आती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला रोडवेज बस चालक के साथ हुआ है।
रोडवेज बस के चालक ने बताया है कि रविवार शाम 6:10 बजे कुरुक्षेत्र से कैथल मार्ग पर बस लेकर नए बस स्टैंड से कैथल के लिए रवाना हुआ था। उस समय शहर में निकल रहे नगर कीर्तन के दौरान कुछ लोगों ने हरियाणा रोडवेज की बस में तोड़फोड़ की और साथ ही चालक के साथ मारपीट भी हुई।
गांव ढिगाना जींद निवासी दलबीर सिंह ने यह शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद बस चालक के साथ हुई मारपीट व सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर केस दर्ज किया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज बस के साथ हुई तोड़फोड़
दरअसल हुआ यू कि हरियाणा रोडवेज बस कुरुक्षेत्र से कैथल मार्ग पर जाने के लिए रवाना हुई थी। वहीं रास्ते में ओवरब्रिज पर राधा कृष्ण अस्पताल के सामने काफी समय से जाम लगा हुआ था। हरियाणा रोडवेज बस भी जाम में फस गई थी। इसी दौरान एक श्रद्धालु बस में चढ़ गया और बस में मौजूद यात्रियों को प्रसाद बांटने लगा।
प्रसाद बांटने के बाद वह श्रद्धालु बिना बताए बस से नीचे उतरने लगा तभी वह बस और ट्राली के बीच में फंस गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु क्रोधित हो गए और उन श्रद्धालुओं ने बस के शीशे तोड़ दिए और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट में जान से मारने की धमकी दी। इन सब के बारे में रोडवेज बस के चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने गाड़ी में चालक के साथ मारपीट करने व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने वाले व्यक्तियों पर अलग-अलग धारा लगाकर केस दर्ज कर दिया है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।