हरियाणा रोडवेज परिचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय, इतने पैसे देखे के नहीं खोया जमीर
गुड़गांव :- हरियाणा रोडवेज में लगे कर्मचारी काफी बार अपने ईमानदारी का परिचय दे चुके हैं। हाल ही में एक बार फिर से ईमानदारी को लेकर गुरुग्राम के परिचालक विजय पलक ने अपना और हरियाणा रोडवेज विभाग का नाम रोशन किया है।
हरियाणा रोडवेज डिपो गुड़गांव के परिचालक ने एक यात्री को उनका बैग लौटाया है जिसमें यात्री के ₹40000 रखे हुए थे ।आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर ।
हरियाणा रोडवेज के परिचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय
जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि गांव सनौली खुर्द के यात्री जावेद हरियाणा रोडवेज बस में अपना बैग भूल गए थे। जावेद ने बताया कि वह रात को कुरुक्षेत्र से पानीपत आ रहे थे तो जल्दबाजी में पानीपत टोल टैक्स पर ही उतर गए और अपना बैग बस में भूल गए।
इस बैग में उनके जरूरी कागजात और ₹40000 थे। बस के परिचालक ने बैग में से यात्री का कांटेक्ट नंबर निकाला और यात्री को कांटेक्ट किया। परिचालक ने अगले दिन पानीपत बस स्टैंड पर संस्थान प्रबंधक सुरेंद्र राणा के समक्ष मुझे मेरे पैसे और सारा सामान सुरक्षित लौटाया। यात्री ने परिचालक का काफी धन्यवाद किया।