Rewari News :रेवाड़ी डिपो के तेल में लगातार हो रही मिलावट कोन है जिमेवार
रेवाड़ी :- पिछले काफी दिनों से रेवाड़ी बस डिपो से खबर आई है कि यहां की बस चलते-चलते धुंआ छोड़ रही है और बसों की जांच करवाने पर बस में कोई खराबी नहीं मिली है। ऐसे में बस में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल की जांच के आदेश दिए गए हैं ।
बताया जा रहा है कि फरवरी महीने के अंत में रोडवेज डिपो में जो डीजल सप्लाई किया गया था उसमें मिलावट की संभावना है। मिलावट के कारण डिपो की bs6 मॉडल बस खराब हो गई है। जिस वजह से रोडवेज विभाग को डबल नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
रेवाड़ी डिपो में आने वाली डीजल में मिली मिलावट
रोडवेज डिपो में आने वाले डीजल का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट से पता लगा है कि डीजल में मिलावट की गई है। डीजल में मिलावट होने की वजह से रोडवेज बसों को काफी नुकसान हुआ है।
इसलिए रोडवेज विभाग दोनों फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है ।मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद दोनों फार्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। बताया जा रहा है कि डीजल में मिलावट के कारण लगभग 40 बस में तकनीकी खराबी हुई है।
डीजल में मिलावट के कारण 40 बस हुई खराब
मिलावटी डीजल होने के कारण बस रास्ते में बंद होना शुरू हो गई थी ।मार्च के पहले 20 दिन बसों में खराबी का दौर शुरू हुआ था। डीजल में मिलावट के कारण केवल बसों में खराबी ही नहीं बल्कि बसों के पंप सेट और फिल्टर यूनिटों में भी खराबी हुई है।
शुरुआत में जब एक बस खराब हुई तब हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों को लगा कि बस में कोई तकनीकी खराबी है लेकिन धीरे-धीरे जब सभी बसों से धुंआ निकालने लगा तब जाकर डीजल में मिलावट की खबर सामने आई। डीजल में मिलावट की वजह से हरियाणा रोडवेज को लाखों का नुकसान हुआ है।