Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में यात्रा करने वालों के अब बनेंगे स्मार्ट कार्ड, 5% की मिलेगी छूट
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है उन्होंने बताया कि जो यात्री स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करेंगे उन्हें 5% की छूट दी जाएगी.
फ्री यात्रा वालों को भी बनवाने पड़ेंगे ये कार्ड
इसके अतिरिक्त जो भी यात्री हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सुविधा का लाभ उठते हैं उनके भी कार्ड बनाए जाएंगे ताकि उनका डाटा मौजूद रहे इसके अतिरिक्त स्कूल कॉलेज में जाने वाले छात्रों के भी स्मार्ट कार्ड बनवाए जाएंगे ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो.
खुले पैसों का विवाद होगा खत्म
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग व्यवस्था में सुधार किया गया है. अब एक 2 की जगह और 5 ₹10 के हिसाब से ही टिकट कटेगी. उन्होंने कहा कि कई बार खुले पैसों के चक्कर में कंडक्टर और सवारी दोनों का नुकसान होता था और कई बार यह विवाद को भी जन्म देता था अब नए सिस्टम के तहत इन विवादों से बचा जा सकेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि बसों में स्मार्ट कार्ड का सिस्टम लागू किया जाएगा. इसका रिचार्ज करवाने पर 5% की छूट दी जाएगी. अगर कार्ड में पैसे कम होंगे तो फोन पर मैसेज भी भेज दिया जाएगा और यात्री अपने कार्ड को रिचार्ज करवा पाएंगे. इसके अतिरिक्त जो लोग बसों में फ्री सफर करते हैं उन सभी के लिए भी स्मार्ट कार्ड लेना अतिआवश्यक होगा ताकि सरकार जो भी यात्री बसों में फ्री यात्रा करते हैं उन सभी यात्रियों का सरकार रिकॉर्ड रख सके