Haryana Roadways: अब दिवाली पर घर जाने वालो को मिलेगी राहत की सांस, दिवाली से 4 दिन पहले नोएडा से चलेंगी अतिरिक्त बसें
Haryana Roadways:- दिवाली पर घर जाने वालो के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने योजना तैयार कर ली है. इस बार दिवाली से 4 दिन पहले ही अतिरिक्त बसों की सुविधा शुरू की जाएगी. दूसरी बसे के आधार पर दो से चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी नोएडा डिपो से 24 घंटे बस की सुविधा दी जाएगी.
मोरना स्थित नोएडा डिपो में 180 बसे हैं सभी में साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसे है डिपो से तमाम शहरों के लिए बसों की सुविधा दी गई है. इसमें आगरा, अलीगढ़, हाथरस एटा, कासगंज, बंदायू, नजीबाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, आयोध्या, मेरठ, हरिद्वार, कोटद्वार, देहरादून समेत तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं.
डिपो से त्योहारों पर विशेष बसों की सुविधा की जाती है इसमें स्पेशल बस चलाने के साथ ही बसे के अतिरिक्त फेरे भी शुरू किए जाते हैं डिपो के सहायक क्षेत्रीय पर प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि समीप के शहरों के लिए बसें चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी वहीं दूसरी स्थिति शेरों के लिए दो अतिरिक्त होगी.
उन्होंने कहा कि डिपो से 24 घंटे बसे चलेंगी दिवाली से करीब 1 सप्ताह बाद तक यात्रियों को अतिरिक्त और स्पेशल बसों की सुविधा मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीते साल की तुलना में इस बार डिपो में बसों की संख्या अधिक है.
डिपो से गुजरेंगी अन्य शहरों की बसे
नोएडा डिपो में एसी बसें नहीं है अन्य डिपो की एसी बसे नोएडा डिपो से होकर गुजरती है. इसमें लखनऊ गोरखपुर अन्य शहरों की समेत अन्य शहरों की बस सेवा शामिल की गई है डिपो अधिकारियों के अनुसार एसी बसें भले ही साहिबाबाद और कौशांबी डिपो लेकिन यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट पर नोएडा से भी टिकट बुक कर सकते हैं. डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि आमदिनों 6 से 7 एसी बसें नोएडा डिपो होकर निकलती है त्योहारों पर तो यह संख्या दुगनी तक हो जाती है.
सुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराएं
नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक रूट की दो से तीन बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा है. यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट www.upsrtc.up.gov.in पर टिकट बुक कर सकते हैं इससे उन्हें बसों में सीट मिलने समस्या नहीं होगी उन्होंने कहा कि त्योहारों पर यात्रियों की अधिक संख्या के चलते सीट को लेकर मारामारी रहती है ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक करने से असुविधा से बचा जा सकता है.
प्रोत्साहन राशि जारी करेगी सरकार
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली के 9 और 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर वर्कशॉप के कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि योजना जारी होगी.
निजी बसों की भी सुविधा
दिल्ली से शुरू होकर नोएडा के रास्ते तमाम शहरों के लिए निजी बसों की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी. निजी बस ऑपरेटर के अनुसार नोएडा के यात्रियों अक्षरधाम मंदिर के पिकअप पॉइंस से बसों में रवाना हो सकते हैं.