Haryana Roadways : प्रियगराज के लिए अब इस डिपो से भी जाएगी हरियाणा रोडवेज की सीधी बस , ऑनलाइन टिकट भी होगी बुक
Haryana Roadways : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ने Haryana Roadways चंडीगढ़ से स्पेशल बस सेवा शुरू की है। ट्रेनों में लंबी कतार लगने की वजह से बस सेवा की सुविधा दी है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ से Haryana Roadways एक वोल्वो बस महाकुंभ नगर के लिए भेजी जा रही है। चंडीगढ़ से प्रयागराज तक सफर करने का एक तरफ का किराया 2800 रुपये रखा गया है।
Haryana रोडवेज ने शुक्रवार की शाम से ऑनलाइन बुकिंग के लिए साइट खोल दिया गया है आप हरियाणा रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सीधे टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं । यात्रियों को किसी भी तरह से असुविधा ने हो इसका भी खाश ध्यान रखा गया है।
Haryana Roadways के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-17 बस अड्डा ISBT चंडीगढ़ से यह बस दोपहर 2:20 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। 15 घंटे का सफर तय करने के बाद बस दूसरे दिन सुबह 6 बजे प्रयागराज सिविल लाइन बस स्टैंड पर पहुंचेगी। कुंभ नगर प्रयागराज से शाम 6 बजे चंडीगढ़ के लिए बस रवाना होगी और दूसरे दिन रात को 9 बजे सेक्टर-17 बस स्टैंड पहुंचेगी।