Haryana Roadways: अब देहरादून जाना हुआ आसान, हरियाणा के इस जिले से शुरू हुई बस सर्विस
Haryana Roadways:- हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो करीब 33 साल के बाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के यात्रियों के बल्लमगढ़ से चलने वाली इस बस में यात्रियों का सफर बेहद सुगम होगा. विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो बसों का आगमन निर्धारित किया. अब तक देहरादून जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से बस में यात्रा करनी पड़ती थी. जिनका जहां एक और समय भी अधिक लगता था और उनका किराया भी ज्यादा लगता था.
यात्री बोले, यूपी जाने में भी सहूलियत होगी यात्रा राजेश शर्मा का कहना है कि हरियाणा रोडवेज ने बल्लमगढ़ से देहरादून बस सेवा शुरू की है. उससे भी काफी समस्याएं दूर हो जाएगी. वह भी कभी देहरादून कंपनी के काम से आते जाते हैं इसके अलावा परिवार भी देहरादून आता जाता है विकास दलाल का कहना है कि बस के लिए अब दिल्ली नहीं जाना होगा.
सुबह 10 बजे रवाना होगी
अब बल्लमगढ़ से देहरादून रूट पर चलने वाली बस करीब 10 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. जो वाया एनआईटी फरीदाबाद बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली सराय काले खा होते हुए आनंद बिहार से यूपी के मुरादनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जाएगी. हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बस में एक और जहां यात्रियों के लिए सीट बेहद आरामदायक होगी वहीं दूसरी ओर सर्दी में उन्हें राहत मिलेगी.
रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1990 में बल्लमगढ़ से देहरादून के लिए बस सेवा थी. लेकिन उनके बाद बसों की कमी के चलते बस सेवा बंद हो गई है. रोडवेज प्रशासन ने एसी बसों को इंटर स्टेट मे अधिक से अधिक चलने की योजना बनाई है. यह बस बल्लभगढ़ से एनआईटी फरीदाबाद होते हुए यूपी के विभिन्न शहरों से होते हुए देहरादून पहुंचेगी. यह रात को वही रुकेगी और अगले दिन सुबह साढ़े बजे वापस बल्लमगढ़ के लिए चलेगी. इधर एक अन्य बस अगले दिन सुबह देहरादून के लिए रवाना होगी.