Haryana Roadways: जींद डिपो को मिली नौ बी एस सिक्स बसें , कागची कार्यवाही पूरी जल्द रुट पर उड़ान भरती नजर आएंगी
जींद:- परिवहन विभाग की ओर से जींद डिपो को 9 और नई बसें भेजी गई हैं। इसके परमिट और बीमा पॉलिसी समेत अन्य कागजी कार्रवाई के रूट पर चलेगी। इससे यात्रियों को काफी परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे पहले डिपो को 34 नई बसें भेजी गई थीं। जो हरिद्वार, चंडीगढ़, सालासर और पटियाला जैसे लंबे रूटों पर चल रही है। 9 और नई बसें आने के बाद जींद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या 160 हो गई है। जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बसें शामिल की गई हैं।
डिपो को 120 नई बसें भेजी जाएंगी
परिवहन विभाग की ओर से डिपो में 120 बसें नहीं भेजी जानी हैं, जिनमें से अब तक 43 बसें भेजी जा चुकी हैं। इन नई बसों में आगे दो सीटें और पीछे दो बड़ी सीटें दी गई हैं, जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर रात्रि प्रवास के दौरान आराम कर सकेंगे, जबकि डिपो में असंध, हांसी, पानीपत, नरवाना और गोहाना रूट पर 160 निजी बसें चल रही हैं।
लोगों को आवागमन की अपार सुविधाएं मिलेंगी
प्राइवेट बसों में ड्राइवर-कंडक्टरों द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार की शिकायतें आती रहती हैं। नई रोडवेज आने के बाद यात्रियों को अपार परिवहन सुविधा मिली है। हालांकि, यात्रियों की संख्या को देखते हुए डिपो में बसों की संख्या 200 गुना है, जबकि वर्तमान में रोडवेज बसों की संख्या केवल 160 है। डिपो की रोडवेज बसों में प्रतिदिन दिन भर में 16 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। अब धीरे-धीरे रोडवेज बसों की संख्या बढ़ रही है, जो यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
डिपो में 9 नई बसें आ गई हैं
जींद डिपो के डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि डिपो में 9 नई बसें आई हैं। कागजी कार्रवाई के बाद पासिंग, फास्ट टैग और बीमा पॉलिसी जैसी अनिवार्यताएं पूरी करने वाली बस रूट पर नहीं चलेंगी। पहले भी डिपो में 34 बसें नहीं आई थीं, धीरे-धीरे डिपो में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो एक अच्छा संकेत है, अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को परिवहन की भरपूर सुविधा दी जायेगी।