Haryana Roadways News:- हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी खुशखबरी , रोडवेज डिपो को जल्द मिलेंगी और 16 नई बसें
Haryana Roadways News:- यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से विभाग डिपो में नई बसें शामिल कर रहा है. इस कड़ी में सोनीपत डिपो में जल्द ही 16 नई बसें पहुंचेंगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डिपो से बसों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम गुरुग्राम के पास धारूहेड़ा गई थी. जो निरीक्षण के बाद लौट आई है उनका कहना है कि बसे जल्द ही तैयार हो जाएंगी. उम्मीद है कि 10 दिन के अंदर नई बसे डिपो में पहुंच जाएंगी.
रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से कंडम हो चुकी बसों को हटाकर नई बसें शामिल की जा रही हैं. सोनीपत बस डिपो में अप्रैल माह से नई बसें शामिल करने का सिलसिला शुरू हुआ था जो अब तक जारी है. बस डिपो में इस समय तक 40 से अधिक बसें शामिल की जा चुकी है अब 16 और नई बसों को डिपो में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
200 से पार पहुंच जाएगी बेड़े में बसों की संख्या सोनीपत बस डिपो के बेड़े में वर्तमान समय में 191 बसे हैं. इसमें से सोनीपत बस डिपो में करीब 140 बसे हैं इनमें 6 बसे एसी व 3 बसे सीएनजी की शामिल है वहीं अन्य बसे गोहाना बस डिपो में है. 16 नई बसें आने से बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 207 तक पहुंच जाएगी. इसके बाद लंबे रूटों के साथ लोकल रूटों पर भी बेहतर बस सेवाएं दी जा सकेंगी.
सोनीपत बस डिपो में 16 और नई बसें आएंगी डिपो से गई टीम बसों का निरीक्षण कर वापस लौट आई है. करीब 10 दिनों के अंदर नई बसें डिपो में पहुंच जाएगी इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सकेगी.
गजेंद्र, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत.