Haryana Roadways News: हरियाणा के इस बस डिपो को मिली 4 नई बस, इन रूटों का करेगी दौरा
गुरुग्राम: जिले के बहरामपुर स्थित हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचआरईसी) में बनाई गई बीएस-6 तकनीक वाली चार नई रोडवेज बसे गुरुग्राम डिपो को मिली है. गुरुग्राम बस डिपो प्रबंधन द्वारा अब नहीं बसों के सभी दस्तावेज तैयार कराकर और पंजीकरण कराकर रूटों पर संचालन किया जाएगा.
गुरुग्राम डिपो में अब लगभग 170 रोडवेज बसे लोकल रूटों सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों के रूटों और पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में बसों का संचालन किया जा रहा है. वहीं अब 35 ऑडनरी बसों सहित 7 एसी बसों के दस्तावेज गुरुग्राम बस डिपो प्रबंधन द्वारा तैयार कराई जा रही हैं. इन बसों के रूटों पर संचालन होने के बाद यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. और परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ेगा. गुरुग्राम बस डिपो के मुख्य निरीक्षक (सीआई) राजबीर सिंह ने बताया कि एचआरईसी से 4 नई बसे आई हैं. बसों के दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.