Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज के इन 51 कंडक्टरों को मिला दिवाली गिफ्ट, हाई कोर्ट के आदेश पर अब मिलेगी नियुक्ति
Haryana Roadways News:- प्रदेश के सात जिलों में 51परीक्षार्थियों को त्योहारों पर तोहफा मिला है. हरियाणा रोडवेज विभाग इनको परिक लकों के पद पर नियुक्त देगा. इसको लेकर हाईकोर्ट की डबल बैच ने फैसला सुनाया है कि फिलहाल इन्हें अस्थायी पदों पर नियुक्ति दी जा रही है. वर्ष 2009 में हरियाणा सरकार ने 3758 परिचालक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसके बाद परीक्षा व अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर 2012 में भर्ती का परिमाण जारी कर दिया था. परिमाण जारी होने के बाद कुछ आवेदन को प्रतीक्षा सूची में रखा गया इस मामले को लेकर 2012 में प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदक पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चले गए.
इन जिलों के लिए परिचालक
पानीपत- 5 हिसार- 7 रेवाड़ी- 6 नूह- 1 चरखी दादरी- 7 फतेहाबाद-4 यमुनानगर- 21
इसके बाद सरकार ने 2014 व 2018 में परिचालकों की नई भर्ती की लेकिन वेटिंग लिस्ट वाले 350 आवेदकों को ज्वाइन नहीं कराया इससे वेटिंग लिस्ट वाले आवेदक हाई कोर्ट में पहुंच गए.
किसी ने की खेती तो किसी ने की होटल में की नौकरी
जींद निवासी जसवीर व पानीपत हथवाला गांव निवासी पवन ने बताया कि वेटिंग लिस्ट वाले कैंडीडेट्स तीन-चार साल तक जॉइनिंग का इंतजार करने के कोर्ट में पहुंचने थे फिलहाल वह खेती कर रहा है यमुनानगर के महाप्रबंधक ने बुधवार को जॉइनिंग के लिए बुलाया है. जींद के कालवा निवासी कपिल ने बताया कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है. लंबे समय तक हरियाणा रोडवेज में जॉइनिंग का इंतजार किया कोर्ट केस किया 27 अक्टूबर को पानीपत में जॉइन करूंगा हाई कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाकर त्योहारों का तोहफा दिया है.