Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो के कंडक्टर ने किया बड़ा फ्रॉड 25 यात्रिओ को नहीं दिया टिकट , कार्यवाही के आदेश
Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज का में हमेशा ही नाम रहा लेकिन कुछ कर्मचारीओ की वजह से रोडवेज बदनाम भी हो जाती है इस तरह की एक खबर हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो से आई है जिसमे हरियाणा रोडवेज ने ऐसा काम किया है की जिस से रोडवेज को धब्बा लगता है हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के कंडक्टर ने यात्रिओ से किराया लेकर टिकट नहीं दिया।
इतने यात्रिओ को कंडक्टर ने नहीं दिया टिकट
यह मामला हरियाणा रोडवेज बल्ल्भगढ़ डिपो का है जिसमे आगरा जाने वाली बस की चेकिंग के दौरान एक कंडक्टर ने 25 सवारियों से किराया ले रखा था और किसी भी यात्री को टिकट नहीं दे रखी थी .इस बात का खुलसा चेकिंग स्टाफ ने किया बुधवार को बस बल्लबगढ़ से आगरा जाते वक़्त फरह के पास बस की चेकिंग की तो 25 यात्रिओ से किराया ले कर यात्रिओ को टिकट नहीं दे रखी थी।
चैकिंग स्टाफ में कार्यरत इंस्पेक्टर हरी सिंह ने बताया की कंडक्टर 6 महीने पहले ही बदली हो कर यमुनानगर से बल्ल्भगढ़ डिपो में बदली हो कर आया है कंडक्टर पर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियो को पत्र लिखा दिया है जिस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी