Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज की बसों में नहीं हो रहा ऑनलाइन भुगतान यात्रियों को हो रहा 50 रूपये तक का नुकशान
Haryana Roadways : चाय की दुकान से लेकर नाई की दुकान तक दुकानदारों ने लोगों की सुविधा के लिए यूपीआई से पेमेंट की जा रही है । आज कल लोग इस सुविधा से झट से ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। मगर यह सुविधा अभी तक Haryana Roadways में नहीं आ सकती है। इसी के कारण यात्रियों की कई बार खुले रुपयों को लेकर नौक झौक हो जाती है। Haryana Roadways ने परिचालकों को ई टिकटिंग मशीनें भी दे दी हैं मगर इन मशीनों में यूपीआई स्कैनर की सुविधा नहीं है। जिसके कारण हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन भुगतान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर तीसरा व्यक्ति यूपीआई स्कैनर चला रहा है।
![](http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2023/10/DERA-SACHA-SODA-compressed.jpg)
हरियाणा के अलावा पडोसी राज्यों में UPI की सुविधा पहले से चालू है
वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और पंजाब रोडवेज की बसों में परिचालकों के पास यूपीआई स्कैनर की ई टिकटिंग मशीनें हैं। ऐसे में इस मामले में Haryana Roadways पिछड़ती दिख रही है। अंबाला में 215 के करीब ई टिकटिंग मशीनें है। इन मशीनों के माध्यम से परिचालक यात्रियों की टिकट बनाते हैं। वहीं सरकारी की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन और कैशलेस सुविधा को देखते हुए अधिकतर यात्री जेब में कैश नहीं रखते वह यूपीआई स्कैनर के माध्यम से पेमेंट करते हैं।
दुकानदार 50 रूपये अधिक तक लेते
अंबाला डिपो में तैनात परिचालक राजेंद्र कुमार बताते हैं कि कई बार यात्री के पास कैश नहीं होता तो उन्हें ऑनलाइन भुगतान के लिए दुकानदारों या पानी वालों से मदद लेनी पड़ती है। इस भुगतान के एवज में वह यात्री से 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक लेते हैं। इसके साथ ही कई बार यात्री ऑनलाइन भुगतान की सुविधा न होने से बहस करने भी लगती है
हमारे पास 215 ई-टिकटिंग मशीनें हैं। इसमें यूपीआई स्कैनर का सॉफ्टवेयर नहीं है। मुख्यालय में इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। -विपुल नांदल, यातायात प्रबंधक, अंबाला डिपो