Haryana Roadways News: अब हरियाणा रोडवेज की बस में लटके मिले यात्री तो चालक परिचालक पर होगी कार्यवाही
Haryana Roadways News:- रोडवेज की बसों पर लटककर यात्रा करने और करने पर पाबंदी रहेगी. बस में अगर कोई यात्री लटक कर यात्रा करते पाए गए तो नात शरीफ चालक परिचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी बल्कि यात्रियों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. रोडवेज के महाप्रबंधक की ओर से इस संबंध में विभागीय की कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं.
कई बार बस के अंदर निर्धारित सवारियों से अधिक यात्री होने पर बस में लोग चढ़ जाते हैं जिसके चलते बस के अंदर जगह नहीं मिल पाती है ऐसी स्थिति में यात्री बस की खिड़की पर लटक कर यात्रा करते हैं ऐसे में बस की गति पकड़ने पर दरवाजे पर खड़े यात्रियों के गिरने का खतरा बना रहता है.
इस संबंध में विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थी. कि बसों में यात्री लटककर यात्रा कर रहे हैं इससे जहां हादसे की आशंका रहती है. वही अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने कड़ा सज्ञान लिया है अभी चालकों और परिचालकों को किसी भी यात्री को रोडवेज की बसों में दरवाजे पर खड़ा होकर सफर न करने के लिए आदेश दिए गए हैं.
यह भी कहा गया है कि यदि कोई यात्री नहीं मानता है तो बस को बीच रास्ते में ही रोककर पुलिस की मदद ले सकते हैं.