Haryana Roadways News: दिल्ली, गुरुग्राम और चंडीगढ़ रूटों के लिए हरियाणा रोडवेज ने उतारी 6 AC बसे
Haryana Roadways News:- यमुनानगर रोडवेज डिपो में पहली बार आई 6 एसी बसों को मंगलवार को रूट पर उतार दिया गया है. इन बसों में से तीन बसें दोपहर बाद दिल्ली रूट पर चलाई गई है वही एक बस गुरुग्राम रूट पर चलाई गई है.
2 बसों को चंडीगढ़ रूट पर चलाया गया, अभी यमुनानगर डिपो में चार और एसी बसें आनी है. माना जा रहा है कि यह बसें भी इसी माह जायेंगी. इसके बाद इन्हें भी रूट पर चला दिया जाएगा. हरियाणा रोडवेज डिपो से हरियाणा रोडवेज की एसी बसे पहली बार चल रही है. इससे पहले चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट और एक बस हिमाचल प्रदेश रोडवेज की एसी बस है.
पहली बार ना विधायक को बुलाया और ना ही मंत्री को
मंगलवार को एक बसें रूट पर उतरने के लिए ना तो विधायक घनश्यामदास अकोडा को बुलाया गया और ना ही मंत्री कंवरपाल को. जबकि इसमें पहले किसी ने रूट पर बसे चली हो या फिर नहीं बसें रूट पर उतारती हो विधायक या मंत्री हरी झंडी दिखाते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ अधिकारियों ने खुद ही इन्हें रूट पर चला दिया जबकि ऐसा पहली बार है कि यमुनानगर डिपो में एसी बसें चलाई है. जीएम अशोक कौशिक का कहना है कि उच्चधिकारियों के आदेश थे कि एसी बसों को मंगलवार को रूट पर चलाया जाएगा. इसलिए इमरजेंसी में बसों को रूट पर चलाया गया.