Haryana Roadways News: नारनौल से वाया महेंद्रगढ़ होते हुए चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, ये रहेगा टाइम- टेबल
Haryana Roadways News:- हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्य में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाए जा रहा है. वही यात्रियों उमस और गर्मी भरे सफ़र से एमटीएस दिलाने के लिए लंबे रूटों पर एसी बसों का संचालन किया जा रहा है.
नारनौल से चंडीगढ़ के बीच सफर करेगी एसी
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने शारदीय नवरात्रों के शुभ अवसर पर यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए नारनौल से चंडीगढ़ के बीच एसी बस सेवा शुरू कर दी गई है पहले दिन इस बस में 30 से अधिक यात्रियों ने सफर किया. यह बस नारनौल से वाया महेंद्रगढ़ होते हुए बुचावास से NH- 152D होकर चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी.
ये रहेगा शेड्यूल
यह बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे नारनौल से रवाना होकर 5 घंटे का सफर तय कर चंडीगढ़ पहुंचेगी. NH-152D पर आने वाले विभिन्न स्टॉपेज पर इसे बस का ठहराव रहेगा. इस एसी बस सेवा का चंडीगढ़ के लिए किराया नारनौल से 540 रुपए रहेगा.
चंडीगढ़ से वापस 4 बजे
चंडीगढ़ से नारनौल के लिए वापसी रवाना होने का समय 4 बजे होगा. वापसी में भी यह बस NH-152D से सफर करते हुए महेंद्रगढ़ तथा नारनौल पहुंचेगी वहीं चंडीगढ़ के लिए वही नई एसी बस सेवा का संचालन शुरू होने पर यात्रियों ने रोडवेज विभाग का धन्यवाद किया और कहा कि इससे लंबी दूरी के सफर में सहुलियत बढ़ेगी.