Haryana Roadways New Bus: हरियाणा रोडवेज की नई बसों में कटा डिस्प्ले कनेक्शन, यात्रियों को हो रही परेशानी
Haryana Roadways New Bus:- अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो वाली सुविधा हरियाणा रोडवेज में भी देखने को मिलेगी. जैसे दिल्ली मेट्रो में हर स्टेशन पर डिस्प्ले स्क्रीन और माइक साउंड सिस्टम द्वारा बता दिया जाता है कि अगला स्टेशन ये आने वाला है इस स्टेशन के यात्री तैयार रहे. उसी तरह अब हरियाणा रोडवेज की नई बसों में भी यात्रियों को भी कुछ ऐसा ही सिस्टम देखने को मिल रहा है.
बीते 6 महीने में जींद डिपो में 80 से अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस नई बसे आ चुकी है इन बसों में 3 डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है एक स्क्रीन बस के मेन शीशे पर, तो दूसरी स्क्रीन बस के अंदर व तीसरी स्क्रीन बस के पीछे वाले शीशे पर लगी हुई है इन तीनों स्क्रीनों पर बस का रूट डिस्प्ले होता है और यात्रियों को आसानी से पता चलता रहता है कि अब अगला स्टेशन कौन सा आने वाला है. परंतु रोडवेज अधिकारियों की लापरवाही के कारण नई हरियाणा रोडवेज कि बसों में यात्री इन आधुनिक सुविधाओं का लुफ्त नहीं उठा पा रहे हैं.
नई रोडवेज बसों में लगी डिस्प्ले स्क्रीन का कनेक्शन कटा हुआ है. इसके कारण ही बस में लगे हुए माइक और साउंड सिस्टम भी बंद हो गया है माइक के जरिए यात्रियों को भी अगली स्टॉपेज के बारे में जानकारी मिलती रहती है जिससे कोई यात्री नींद में हो या फिर किसी यात्री को किसी स्टॉप पर उतरना हो तो वह यात्री अपने स्टॉप पर आसानी से उतर सके.
उदाहरण के तौर पर अगर बस सिरसा जाती है तो बस में लगी स्क्रीन पर जब बस जींद में चलकर वाया नारनौंद , हाँसी , हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद के रूट से सिरसा जाने वाले रूट को दर्शाती हैं.
गुजरात की एक कंपनी द्वारा बस में माइक व डिस्प्ले सिस्टम लगाए गए थे. कंपनी ने डेमो के तौर पर वडोदरा का रूट फीड किया था डिपो में आने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने नए रूट फीड नहीं करवाए. जिसके चलते बसों में जींद से वडोदरा का रूट डिस्प्ले स्क्रीन पर चलता रहता है. यात्रियों की शिकायत के बाद रोडवेज अधिकारियों ने डिस्प्ले स्क्रीन में निर्धारित रूट फीड करने की वजह उनका कनेक्शन ही हटवा दिया और अब यह स्क्रीन लगभग 2 महीने से बंद पड़ी है.