हरियाणा रोडवेज महेंद्रगढ़ रोडवेज वर्कशॉप 2 साल से बन कर है तैयार , जाने फिर भी क्यों नहीं हो रहा उद्घाटन
महेंद्रगढ़ :- देश में कोई भी चीज नई बनती है तो लोगों को उसके उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में करोड़ों रुपए की लागत लगाकर हरियाणा रोडवेज बस डिपो में वर्कशॉप का भवन बनकर कब से तैयार है। इस भवन को बने लगभग 2 साल हो गए हैं। लेकिन अभी तक इस भवन का उद्घाटन नहीं हुआ है। भवन उद्घाटन होने से पहले ही मरम्मत मांगने लगा है। खिड़की दरवाजों में भी दीमक लगनी शुरू हो गई है। वहीं शीशे भी टूटने लगे हैं। भवन अधिकारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है।
2 साल से बने महेंद्रगढ़ बस डिपो का नहीं हो रहा है उद्घाटन
जुलाई 2014 में लोगों की मांग को लेकर महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहर के आईटीआई मैदान में रैली के मैदान रोडवेज बस डिपो बनाने की घोषणा की थी। लेकिन उस वक्त यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद 9 अप्रैल 2016 को प्रदेश में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शहर की सब्जी मंडी में आयोजित रैली के दौरान रोडवेज बस डिपो का शिलान्यास किया। लेकिन उसके बाद 3 साल तक इस मामले पर कोई हलचल नहीं हुई।
लोगों ने धरना प्रदर्शन कर निर्माण की आवाज उठाई। दिसंबर 2019 में डिपो का कार्य शुरू हुआ, जो लगभग 1 साल में बनकर तैयार हो गया। लेकिन इसको बनाने का कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि इसको बने 2 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नहीं किया गया है।
महेंद्रगढ़ के ग्रामीण रूटों पर है रोडवेज बसों की कमी
महेंद्रगढ़ के ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसों की भी काफी कमी है। बसों की कमान डिपो के अधिकारियों के पास रहती है। अधिकांश ग्रामीण रूट पर लोग निजी वाहनों, पिकअप, टेंपो के भरोसे अपनी यात्रा करते हैं। सब डिपो बनने से क्षेत्र के ग्रामीण और लंबे रूट पर बस सेवा मिलने की उम्मीद है।
7 करोड़ के खर्चे में तैयार किया गया था महेंद्रगढ़ रोडवेज सब डिपो वर्कशॉप
सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास का कहना है कि महेंद्रगढ़ में रोडवेज सब डिपो वर्कशॉप को बनाने में लगभग 7 करोड रुपए खर्च हुए थे। 1 फरवरी 2021 को ठेकेदार ने डिपो को पूरी तरह से तैयार करके चाबी विभाग को सौंप दी थी। 10 फरवरी 2021 को चंडीगढ़ की टीम ने डिपो का निरीक्षण किया ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
लेकिन उसके बाद लगातार डिपो वर्कशॉप में कमियां निकाली जा रही है और अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है। लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी मशक्कत करने के बाद यह डिपो मिला है, लेकिन इसके शुभारंभ को लेकर लोगों को विरोध प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। लोग डिपो के उद्घाटन की मांग कर रहे हैं।