हरियाणा रोड़वेज जींद डिपो को मिली 19 न्यू BS6 बसें, जाने कौनसे रूट पर बढ़ेगी सर्विस
जींद :- आए दिन हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में लगी रहती है। इसी कड़ी में जींद रोडवेज डिपो के बेड़े में नई बसें शामिल की गई है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
विभाग ने 19 नई बसों को शामिल किया है, जिन्हें जींद के आसपास लोकल रूट पर चलाया जाएगा। इन नई बसों को बेड़े में शामिल करने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा।
जींद के डिपो में शामिल की गई नई बसें
यात्रियों को सफर करने दौरान कोई समस्या ना हो इसलिए जींद बेड़े में 19 नई बसों को शामिल किया गया है। यह बस कैथल, रोहतक, सफीदों, पानीपत, बरवाला, हांसी, असंध रूट पर चार से पांच चक्कर लगाएंगी। इससे पहले जींद बस डिपो में बस की कमी थी जिस वजह से यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब नहीं बस आने के बाद यात्रियों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इससे पहले समय पर बस न मिलने से गांव वालों को आवागमन में परेशानी होती थी। उनको बस स्टैंड पर घंटे इंतजार करना पड़ता था। ज्यादातर लोगों को निजी साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता था।
आसपास के रूट पर यात्रा करने में लोगों को नहीं होगी परेशानी
नई बस आने के बाद कैथल रोड पर शाम को 3:00 बजे, सफीदों रोड पर दोपहर 12:00 बजे, भिवानी रोड पर शाम 5:00 बजे, पानीपत रूट पर सुबह 6:00 बजे के बाद बसों के आवागमन में बढ़ोतरी की जाएगी। सुबह 6:00 बजे से इन सभी रूट पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। डिपो महाप्रबंधक का कहना है कि अभी तक इन नई बसों पर फास्टैग नहीं लगा है फास्टेग लगने के बाद यह बस चंडीगढ़, पटियाला, दिल्ली, गुरुग्राम रूट पर भी संचालित की जाएंगी।