Haryana Roadways: हरियाणा में यात्रिओ की बल्ले बल्ले 7 दिन तक इन बसों में सबको बिलकुल फ्री यात्रा , इन 2 डिपो में आई इलेक्ट्रिक बसें
पंचकूला :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 450 नई इलेक्ट्रॉनिक बसों को शामिल करने का ऐलान किया था। यह नई इलेक्ट्रॉनिक बस हरियाणा के नो जिले में शामिल की जाएगी। हरियाणा के करनाल और पंचकूला में इलेक्ट्रॉनिक बस शुरू हो गई है।
इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की है। करनाल में इलेक्ट्रॉनिक बस की शुरुआत सांसद संजय भट्ट द्वारा की गई है ।बताया जा रहा है कि एक बस करीब पोने 2 करोड़ की है ।अभी करनाल में पांच बस शामिल हुई है ।जल्द ही करनाल में बाकी 45 बसों को भी शामिल किया जाएगा।
करनाल और पंचकूला में शामिल हुई पांच नई इलेक्ट्रॉनिक बस
करनाल में शामिल हुई पांच इलेक्ट्रॉनिक बसों को अभी कुंजपुरा तक संचालित किया जाएगा। इन बस में यात्रियों को अधिकतम ₹25 किराया देना होगा। पंचकूला और करनाल दोनों जिलों में शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक बसों की शुरुआत की गई है। इससे पहले पानीपत, यमुनानगर में भी इलेक्ट्रॉनिक बस की शुरुआत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बाकी शहर में भी इलेक्ट्रॉनिक बस चलाई जाएगी। इन इलेक्ट्रिक बस में करीब 45 सीट है ।सभी बस में ऐसी की सुविधा दी गई है। बस के अंदर कैमरे भी लगाए गए हैं ।यह बस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। करनाल और पंचकूला में इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों को 7 दिन तक फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी।