Haryana roadways : हरियाणा रोडवेज अब सब श्रद्धालुओं को कराएगा महाकुंभ का सनान सीधी बस किराया मात्र 960 रूपये
Haryana Roadways: गुरुग्राम के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा अब और भी सुगम हो गई है. गुरुग्राम बस अड्डे से 1 फरवरी से विशेष बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे श्रद्धालु आसानी से और सस्ती दरों पर महाकुंभ में जा सकेंगे.
![](http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2024/02/traffic-compressed.jpg)
गुरुग्राम Roadways ने श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए यह खास पहल की है. रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत के अनुसार, प्रतिदिन शाम 6 बजे एकRoadways बस गुरुग्राम से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी की Roadways बस भी उसी दिन शाम को प्रयागराज से चलेगी और अगले दिन सुबह गुरुग्राम पहुंचेगी .
किराया और टिकट बुकिंग
इस Roadways बस सेवा का एक तरफा किराया मात्र 960 रुपये रखा गया है, जो यात्रियों के लिए काफी वाजिब है. टिकट बुकिंग के लिए बस डिपो के अंदर एक विशेष काउंटर बनाया गया है, जहां से यात्री अपने टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. बसों में पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है
फिलहाल इस Roadways बस सेवा के लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है. श्रद्धालुओं को टिकट के लिए सीधे टिकट काउंटर पर जाना होगा. हालांकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है, जिससे कि और अधिक श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा सकें