Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ के साथ इन रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया
बल्लभगढ़ :- किसान आंदोलन के चलते काफी समय से हरियाणा रोडवेज की बस को पंचकूला, यमुनानगर और दिल्ली रूट पर बंद किया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब किसान आंदोलन के शांत होने के बाद हरियाणा रोडवेज ने बंद बसों को दोबारा से शुरू कर दिया है।
अब हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ यमुनानगर तथा पंचकूला रूट पर दोबारा से संचालित की गई है। बल्लभगढ़ से 7 बस इस रूट पर चलाई जा रही हैं। सुबह 4:00 बजे से लेकर 9:00 तक बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ सहित विभिन्न रूट पर बसों का संचालन हो रहा है। अब जाकर यात्रियों ने राहत भरी सांस ली ।
हरियाणा रोडवेज की बस पंचकूला, यमुनानगर और दिल्ली रूट पर हुई शुरू
हरियाणा रोडवेज ने बाकी सभी रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी पंजाब की बसें बंद पड़ी है। किसानों के धरने के चलते पंजाब में अमृतसर व हिमाचल प्रदेश में बैजनाथ धर्मशाला व हमीरपुर की तरफ जाने वाली बस के लिए रूट बंद होने से बसों को रूट पर नहीं उतारा जा रहा है। पंजाब के अलावा अन्य सभी रूट पर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू हो गया है ।उम्मीद है कि जल्द ही पंजाब के लिए भी हरियाणा रोडवेज बस शुरू की जाएगी।
सुबह 4:00 से लेकर 9:00 तक बसों का होगा संचालन
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, पंजाब सीमा पर पुलिस के नाके लगाए गए थे, जिस वजह से रोडवेज बस को डायवर्ट किया गया था। इन बसों को नए रास्ते पर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को भी अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी समय खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब सब कुछ पहले जैसा हो गया है। बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ के लिए सुबह 4:00 बजे से 9:00 तक बसें शुरू की गई है। हरिद्वार के लिए भी बुधवार रात 8:00 बजे शुरू की गई है।