Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज ने जारी किया विभिन स्थानो पर जाने का टाइम टेबल जारी , अभी देखे

Haryana Roadways : अगर आप भी हरियाणा रोडवेज में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए होने वाली है क्योकि आज हम आपको हरियाणा रोडवेज द्वारा बुशो चलने का टाइम टेबल जारी करने वाले हैं आइये इसके बारे में हम आपको निचे पूरी जानकारी देने वाले हैं

खेड़ी चौपटा = कैथल = चण्डीगढ़
वाया नरवाना, कलायत, पेहवा, अम्बाला, डेरा बस्सी, जीरकपुर
खेड़ी चौपटा से सुबह 06.20, नरवाना से सुबह 07.20 बजे, कैथल से सुबह 08.30 बजे, पेहवा से सुबह 09.00 बजे, वापसी मार्ग – चण्डीगढ़ से नरवाना दोपहर 12.25 बजे, अंबाला शहर से दोपहर 01.40 बजे, कैथल से दोपहर 03.10 बजे, नरवाना से खेड़ी चौपटा शाम 04.30 बजे

See also  Roadways Time :हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से मेरठ के लिए शुरू की सीधी बस सेवा, यहां देखें शेड्यूल व रूट प्लान

हरियाणा रोडवेज बहादुरगढ़ = दिल्ली = धर्मशाला

वाया पानीपत, करनाल, पिपली, अम्बाला कैंट, जीरकपुर, चण्डीगढ़, रूपनगर, नंगल, ऊना, अम्ब, कांगड़ा, सकोह
बहादुरगढ़ से दिल्ली सुबह 11.30 बजे, ISBT दिल्ली से दोपहर 02:10 बजे, चण्डीगढ़ 43 से रात 08:50 बजे, कांगड़ा से सुबह 03:15 बजे, वापसी मार्ग — धर्मशाला से दिल्ली दोपहर 03:15 बजे, कांगड़ा से शाम 04:15 बजे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

टोहाना = सिरसा = श्री गंगानगर
वाया:- कुलां, रतिया, फतेहाबाद, सिरसा, ऐलनाबाद, मेहरवाला, शेरगढ़, हनुमानगढ़, लालगढ़
टोहाना से सुबह 06:20बजे, वापसी मार्ग — श्री गंगानगर से दोपहर 01:20बजे, हनुमानगढ़ से दोपहर 03:20बजे

See also  हरियाणा रोडवेज में पैसे लेकर टिकट न देने पर करे Online शिकायत जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर

सिरसा = हिसार = जयपुर
वाया:अग्रोहा,फतेहाबाद,राजगढ़,झुंझुनूं,सीकर,रिंगस,चोमू
सिरसा से शाम 6:45 बजे, फतेहाबाद से रात 7:45 बजे, हिसार से रात 9:00 बजे, झुंझुनूं से रात 1:15 बजे, सीकर से सुबह 3:10 बजे, जयपुर आगमन सुबह 5:30 बजे तक, वापसी समय — जयपुर से दोपहर 12:20 बजे, सीकर से दोपहर 2:40 बजे, झुंझुंनू से शाम 4:40 बजे, हिसार आगमन रात 8:40 बजे तक

हांसी = कैथल = चण्डीगढ़17
वाया:नारनौंद,जीन्द,नगुरा,पेहवा,अःशहर,जीरकपुर
हांसी से सुबह 8:00 बजे, जीन्द से सुबह 9:30 बजे, कैथल से सुबह 11:00 बजे, पेहवा से दोपहर 12:40 बजे, वापसी समय – चण्डीगढ़17 से दोपहर 3:30 बजे, अम्बाला शहर से शाम 4:40 बजे, पेहवा से शाम 5:50 बजे, कैथल से शाम 6:30 बजे, जीन्द से रात 8:00 बजे

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker