Haryana Roadways: शिमला, बद्दी और कुल्लू मनाली जाने वाली हरियाणा रोडवेज बंद , जाने क्या है कारण
अंबाला :- हर रोज हरियाणा रोडवेज की 12 बसें अंबाला से हिमाचल के बद्दी के लिए रवाना होती थी। लेकिन हिमाचल में हुए भूस्खलन के बाद कुछ बस अंबाला से नाहन होते हुए शिमला जा रही थी।
परंतु अब से हरियाणा रोडवेज की बसों को शिमला बद्दी और कुल्लू मनाली के लिए बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन होने के कारण जगह जगह पर मलबा इकट्ठा हो गया है, जिस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। सड़कें टूटने की वजह से परिवहन निगम का बस रूट भी काफी प्रभावित हुआ है।
अब से शिमला बद्दी नहीं जाएगी हरियाणा रोडवेज की बस
अंबाला से शिमला बद्दी में कुल्लू मनाली जाने वाली सभी हरियाणा रोडवेज बसों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। अभी कुछ बसें हिमाचल के मंडी तक जा रही है। इससे पहले कुछ समय से अंबाला से हरियाणा रोडवेज की बस नहान होते हुए शिमला जा रही थी। लेकिन अब इन बस को भी बंद कर दिया गया है। अंबाला से शिमला के लिए अंबाला डिपो की चार बसें शिमला जाती थी। इन चार बस को भी अब बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे राज्यों के करीब 25 बस हर रोज शिमला के लिए रवाना होती थी। लेकिन वह भूस्खलन होने के कारण इन सभी बसों की आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है।
बाकी राज्य ने भी की बस सेवा बंद
हरियाणा रोडवेज की लगभग 12 बसें प्रतिदिन अंबाला से हिमाचल के बद्दी के लिए रवाना होती थी। वहीं अन्य राज्यों की करीब 35 बस बद्दी जाती थी। लेकिन अब कुछ समय के लिए सभी बस को बंद कर दिया गया है। वही हरियाणा की 5 बसें अंबाला से कुल्लू जाती थी और अन्य राज्यों की लगभग 10 बस हर रोज कुल्लू मनाली जाती थी। लेकिन अब इन बस की सर्विस को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। कुछ बस कुल्लू मनाली के यात्रियों को मंडी तक ही ले जा पा रही हैं।