Haryana Roadways:फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज के जीएम ने किया बसों को चैक, परिचालक ने नही दिया 3 पैसेंजर को टिकट कार्यवाही के आदेश
फरीदाबाद :- आए दिन हरियाणा रोडवेज बसों से हजारों लोग सफर करते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। इन लोगों पर हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों की पूरी नजर है।
टिकट न लेने पर इन लोगों पर विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज के जीएम ने अचानक छापेमारी वाले अंदाज में मोहन रोड पर बसों की सरप्राइज चेकिंग शुरू की है चेकिंग के दौरान बहुत से यात्री ऐसे मिले हैं जो बिना टिकट के ही यात्रा कर रहे थे। जीएम ने इस पूरे मामला की कार्रवाई की है।
फरीदाबाद की रोडवेज बसों में जीएम ने की चेकिंग
हाल ही में खबर आई है कि फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने अपनी टीम के साथ मोहन रोड पर जाने वाली सभी बसों में चेकिंग की है। चेकिंग के दौरान पता लगा है कि बस में कुछ सवारी ऐसी हैं जिन्होंने टिकट के लिए कंडक्टर को पैसे तो दिए हैं लेकिन उन्हें बदले में टिकट नहीं दी गई है। ऐसे में हरियाणा रोडवेज के जीएम ने परिचालकों पर कार्रवाई करने की बात की है।
बगैर टिकट के मिले पैसेंजर
हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि हरियाणा रोडवेज विभाग की चेकिंग टीम द्वारा आए दिन हरियाणा रोडवेज की बसों में चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान काफी सारे पैसेंजर ऐसे मिलते हैं जो बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। इन पैसेंजरों पर टीम द्वारा भारी जुर्माना लगाया जाता है।
लेकिन हाल ही में फरीदाबाद में मोहन रोड पर चेकिंग के दौरान तीन सवारी बगैर टिकट के यात्रा कर रही थी, जब सवारी से पूछताछ हुई तब पता लगा कि सवारी ने कंडक्टर को पैसे तो दे दिए हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी गई है। ऐसे में नियमों के मुताबिक कंडक्टर पर एक्शन लिया जाएगा, साथ ही यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए तमाम सुविधाओं की भी जांच की जाएगी। यात्रियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही या शिकायत दर्ज करवाने पर फौरन उस पर एक्शन लिया जाएगा।