हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने सभी डिपो में किया 2 घंटे विरोध प्रदर्शन , चालक परिचालक पे ग्रेड बढ़ाने की मांग
हरियाणा रोडवेज :– बहुत बार देखा जाता है कि लोग अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में खबर आई है कि गुरुवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने भी चालक परिचालकों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर 2 घंटे के लिए काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही सब ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह सब मिलकर बड़ा आंदोलन कर सकते हैं।
रेवाड़ी बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना
रेवाड़ी बस अड्डे पर धरने पर बैठे लोगों ने 23 जून को परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान हुई मांग पर सहमति न मिलने के कारण आक्रोश प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि अभी तक न तो उनकी मांग पर सहमति मिली है और ना ही कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इतना ही नहीं रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि मौजूदा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति से आज प्रदेश के हर विभाग का कर्मचारी परेशान है।
मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा है कि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने भत्ता देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, चालक और परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, बसों का निजीकरण रोकने और किलोमीटर स्कीम को बंद करने की मांग की है। इसको लेकर परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है। सरकार ने कर्मचारियों की कुछ मांग को पूरा कर दिया था लेकिन अभी भी कुछ मांग बाकी है।
सरकार ने नहीं लिया अभी तक कोई एक्शन
कर्मचारियों का कहना है कि परिचालकों के 35400 वेतनमान दिए जाने, 1992 से 2002 के रोडवेज के सभी कर्मचारियों की तिथि से पक्का करने, चालकों को हैवी पर ग्रेड देने, 2016 के चालकों को पक्का करने, जोखिम भत्ता देने, बकाया बोनस का भुगतान करने, चालक की पदोन्नति करने वाले मुद्दों पर अभी तक सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है।