जींद : हरियाणा रोडवेज कर्मचारीओ ने जींद बस स्टैंड पर दिया धरना , मांगों को लेकर किया वरोध प्रदर्शन
जींद :- बहुत बार देखा जाता है कि सरकारी कर्मचारी अपने मांग को पूरा करवाने के लिए धरने पर बैठ जाते हैं। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने जींद के नए बस अड्डे पर साझा मोर्चे का आह्वान किया है। गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सुनील को सौप है। सभी कर्मचारियों ने बस अड्डे के प्रांगण में काफी समय तक धरना भी दिया है।
जींद के नए बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने दिया धरना
कर्मचारियों का कहना है कि काफी लंबे समय से वह अपनी मांग को लेकर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इसलिए सभी कर्मचारियों ने बस अड्डे पर धरना धरके अपना रोष प्रदर्शन किया है। सभी कर्मचारियों ने मांग की है कि 23 जून को मंत्री की बैठक में मानी गई सभी मांगों की परिपत्र जारी की जाए। Conductor के वेतन में इजाफा करके 19900 से 35400 किया जाए। चालकों का हैवी पे ग्रेड 53100 किया जाए, साथ ही चालकों का प्रमोशन भी किया जाए। 265 प्राइवेट बस का परमिट पॉलिसी बना हुआ है उसको रद्द किया जाए।
कर्मचारियों ने बताई अपनी-अपनी मांग
कर्मचारी नेता संदीप रंगा ने कहा है कि उनकी मांगों में किराया राउंड फिगर करना, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाना, डिपो स्तर पर कार्यालय में सांख्यिकी सहायक, सहायक लेखाकार जूनियर ऑडिटर के पदों से कार्यालय अधीक्षक के पद पर प्रमोशन, अनुभव 12 वर्ष को 5 वर्ष करना, वर्ष 2016 में सभी प्रक्रिया पूर्ण उपरांत भर्ती किए गए चालकों को पक्का करना यह सभी शामिल है। साथ ही कर्मचारियों ने कहा है कि ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के तहत किए गए तबादले रद्द करके कर्मचारी हित में तबादला पॉलिसी बनाई जाए और तब तक किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण न किया जाए।