Haryana Roadways Electric Bus: हरियाणा सरकार खरीदेगी 375 इलेक्ट्रिक बसें, इन जिलों से होगी शुरुवात
Haryana Roadways Electric Bus:- हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत है. रोडवेज के बेड़े में BS-6 मॉडल आधारित बसों को शामिल किया जा रहा है. तो वहीं आस-पास के राज्यों में प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा का संचालन भी किया जा रहा है. इसके अलावा लोकल रूटों पर भी बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं पर्यावरण प्रदूषण से निपटने की दशा में भी परिवहन विभाग सहयोग की पहल कर रहा है.
375 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
सुबे के परिवहन मंत्री मूलचंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में नए साल से सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को उतारा जाएगा. इसके लिए जल्द ही 375 बसों को खरीद प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उनके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए भी 100-100 अतिरिक्त बसों की खरीद की जाएगी. केंद्र सरकार को इसकी मांग भेज दी गई है उन्होंने बताया कि पानीपत और यमुनानगर जिले में सबसे पहले इलेक्ट्रिक बसों के संचालक को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
मूलचंद शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से जहां यात्रियों को फायदा पहुंचेगा तो वहीं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी सफलता मिलेगी. इसके अलावा शहरों में सिटी सर्विस के तौर पर मिनी बसों की खरीदी भी की जाएगी. प्रदेश के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
AC बसों का संचालन
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से यात्रियों को गर्मी और उमस भरे सफर से राहत दिलाने के लिए 153 एसी बसों की खरीद को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. इनमें से 72 बसे आ चुकी है और बाकी बसे दिवाली तक पहुंच जाएगी. वहीं 1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ BS-6 मॉडल आधारित बसों के संचालक को ही अनुमति रहेगी. और इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.