Haryana Roadways: रेवाड़ी से चंडीगढ़, जयपुर, मथुरा और खाटूश्याम जाना आसान, यहां देखें टाइम टेबल
Haryana Roadways:- पिछले काफी समय से यात्रियों को रेवाडी से जयपुर, चंडीगढ़, वृन्दावन और खाटूश्याम जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला रेवाडी डिपो को हाल ही में 6 नई बसें मिली हैं। हरियाणा के परिवहन मंत्री ने भी इन बसों को चलाने की हरी झंडी दे दी है.
सीधी बस सेवा मिलेगी: बसों की कमी के कारण कई रूटों पर यात्री परेशान थे. अब ये बसें फ़रीदाबाद, खाटूश्याम, वृन्दावन समेत कई अन्य रूटों पर चलेंगी. ये सभी रोडवेज बसें बीएस-6 मॉडल की हैं।
रेवाडी में बसों का बेड़ा घटकर 137 रह गया
इन बसों के जुड़ने से रोडवेज का बेड़ा अब 138 हो गया है। वर्तमान में डिपो में 132 बसें हैं। 6 नई बसें आने से इनकी संख्या 138 हो गई है।
ये होगा टाइम टेबल
रेवाडी से वृन्दावन
सुबह 8:00 बजे रेवाडी से
दोपहर 12:20 बजे वृन्दावन से
रेवाडी से श्री खाटूश्याम जी
दोपहर 12:20 बजे रेवाडी से
खाटूश्यामजी शाम 5:00 बजे तक
रेवाडी से रोहतक
शाम 5:10 बजे रेवाडी से
रात 10:00 बजे रोहतक से
रेवाडी से किशनगढ़
सुबह 7:30 बजे रेवाडी से
सुबह 8:00 बजे किशनगढ़ से
रेवाडी से बल्लभगढ़
सुबह 7:30 बजे रेवाडी से
सुबह 10:30 बजे बल्लभगढ़ से
बावल होते हुए रेवाडी से चंडीगढ़
सुबह 6:50 बजे रेवाडी से
बावल से सुबह 7:30 बजे
चंडीगढ़ से रेवाडी शाम 5:00 बजे
रेवाडी- बावल- दिल्ली- जयपुर
सुबह 6:30 बजे रेवाडी से
सुबह 7:00 बजे बावल से
दिल्ली से सुबह 9:20 बजे
दोपहर 3:40 बजे जयपुर से रेवाडी
दो बसों का इंतजार : डिपो को निदेशालय से 8 बसें मिलनी थीं, जिनमें से 6 आ चुकी हैं और 2 बसें भी जल्द आने की उम्मीद है। इन बसों की मांग काफी समय से की जा रही थी। बसें न मिलने से लोग काफी परेशान रहे। अब लोगों की समस्या का समाधान भी हो गया है. यात्रा का समय भी कम होना चाहिए.