Haryana Roadways e-Ticketing System: अब हरियाणा रोडवेज की बसों में ले सकेंगे मोबाइल से टिकट, पढ़े पूरी जानकारी

Haryana Roadways e-Ticketing System:- राज्य परिवहन विभाग ने ई-टिकटिंग व्यवस्था शुरू कर दी है. जो काफी हद तक सफल रहा है, आज राज्य में लगभग 2317 मशीनें ई-टिकट उपलब्ध कराती हैं.

Haryana Roadways e-Ticketing System

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ई-टिकटिंग प्रणाली की सफलता के बाद हरियाणा राज्य परिवहन विभाग अब एनसीएमसी शुरू करने जा रहा है. विभाग की इस योजना का फायदा यह होगा कि इस कार्ड में हरियाणा रोडवेज की बसों में रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा डेटा सुरक्षित रहेगा. विधानसभा लोकसभा 100 फीसदी दिव्यांग और अन्य कर्मचारियों को सिर्फ कार्ड दिखाना होगा.

See also  Rohtak News : रोहतक डिपो ने मातृशक्ति को दिया बड़ा तोफा , बस स्टैंड पर मिलेगी ये बड़ी सुविधा

परिवहन मंत्री ने कहा कि ई-टिकटिंग से विभाग को महज तीन माह में 17 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 3723 बसें हैं, जिनमें से 562 निजी हैं. उन्होंने बताया कि विभाग ने 2022 में 1000 नई यूरो 6 बसें खरीदने का ऑर्डर दिया था। 745 बसें रोडवेज डिपो में पहुंच चुकी हैं.

परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि रोडवेज बेड़े में शामिल बसों के विवरण के साथ 809 नई बसों की खरीद के लिए क्रय आदेश जारी कर दिया गया है. इन बसों में से करीब 470 बसें रोडवेज बेड़े में भेज दी गई हैं. एचआरईसी गुरुग्राम को चेसिस बस बॉडी मिलने के बाद बाकी बसों को डिपो में भेजा जाएगा. इसके अलावा विभाग ने 128 छोटी बसें और 153 एचवीएसी बसें खरीदने के लिए क्रय आदेश जारी कर दिया है. मार्च 2023 तक सभी 128 मिनी बसें डिपो में पहुंच जाएंगी. अब तक रोडवेज बेड़े में 1222 साधारण बेस, 128 मिनी बसें और 20 एचबीएसी बसें शामिल हो चुकी हैं.

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker