Haryana Roadways : नए बस स्टैंड का कोर्ट ने किया रास्ता साफ़ , अब इस जगह पर आया फैसला
Haryana Roadways :- रेवाड़ी शहर के सेक्टर 12 में स्थित रामगढ़ रोड पर 10 सालों से 20 एकड़ जमीन पर बस स्टैंड बनने का कार्य शुरू किया गया है। अब जाकर Haryana Roadways बस स्टैंड निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हुआ है। वीरवार को पुलिस बल के साथ परिवहन विभाग और अन्य विभाग की टीम ने मिलकर बचे हुए रास्ते पर तोड़फोड़ का कार्य पूरा किया है।
काफी सारे लोगों ने इसका विरोध किया मगर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सभी को तीतर भीतर कर कार्रवाई को जारी रखा। इससे पहले भी यहां के बस स्टैंड की जमीन पर लोगों ने कब्जा करने का प्लान बनाया था उन सब पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। आप सबको बता दे कि यहां के प्रजापति चौक पर कुछ दुकानदारों ने कोर्ट से स्टे भी लिया था। कोर्ट का फैसला आने के बाद बची हुई जमीन को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जल्द ही रेवाड़ी में बनेगा Haryana Roadways नया बस स्टैंड
रेवाड़ी में बनने वाला नया बस स्टैंड अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। इस बस स्टैंड पर सभी फाइव स्टार फैसिलिटी दी जाएगी। बस स्टैंड बनाने में आने वाली सभी बाधाएं अब दूर हो चुकी हैं। इसलिए जल्द ही यह बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। यहां के नए बस स्टैंड पर 3 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण भी होगा। यह निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेवाड़ी के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उनको यह नया बस स्टैंड मिल जाएगा। रेवाड़ी में बनने वाले नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य 2012-13 में शुरू हो चुका था। लेकिन जमीन पर कब्जा की याचिका दर्ज होने के बाद मामला अटक गया और यह काम बीच में ही रुक गया। कुछ समय बाद कोर्ट ने बस अड्डा के बचे हुए हिस्से पर अपना फैसला परिवहन विभाग के हक में सुनाया जिसके बाद इस कार्य को फिर से शुरू किया गया।
यात्रियों को बारिश के मौसम में नहीं होगी परेशानी
रेवाड़ी में मौजूद पुराने बस अड्डे पर बारिश के दिनों में बड़ी मुश्किल हो जाती है। यहां पर बारिश के दिनों में पानी जमा हो जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। नए बस स्टैंड के निर्माण कार्य पर इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि बारिश के समय में यहां पानी का ठहराव न हो और निकासी का प्रबंध किया जाए।