मुख्यमंत्री खट्टर ने शुरू की हरियाणा में इलेक्ट्रिक बस सेवा , मात्र इतने रुपए पूरे में इन शहरों में कर सकेगें यात्रा

चंडीगढ़ :- हरियाणा में काफी समय से इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया गया था। लेकिन सबसे पहले हरियाणा के पानीपत जिले से इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने का प्लान बनाया गया था। हाल ही में खबर आई है कि पानीपत से आज ही 8 कॉर्पोरेशन और रेवाड़ी शहर में एक इलेक्ट्रिक बस सर्विस शुरू की गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पानीपत में पहले 7 दिन आम लोगों को इलेक्ट्रिक बसों में फ्री बस सर्विस दी जाएगी। इलेक्ट्रिक बस चलाने से पर्यावरण प्रदूषण से भी राहत मिलेगी और यात्रियों को भी काफी फायदा होगा।

See also  इस डिपो की रोडवेज की बस से हादसा बस का पहिया पैरों से उतरा जाने क्या हुआ पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने किए काफी बदलाव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि विभाग पोर्टल पर आम जनता से राय लेने के बाद ही रूट तैयार किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अभी तक हरियाणा के अलग-अलग जिले में कुल 34 बस स्टैंड बनाए गए हैं, वहीं हरियाणा सरकार करप्शन क्राइम और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को खत्म करने के लिए कार्य में जुटी है।

रोडवेज विभाग में काफी समय से चालक व परिचालकों की कमी खल रही है, ऐसे में जल्द ही रोडवेज में 3500 चालक व परिचालकों की भर्ती की जाएगी और 1500 भर्ती HKRN के जरिए होगी।

See also  Jhajjar Roadways Apprentice 2023: हरियाणा रोडवेज में वैकेंसी, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानिए कैसे?

हर दिन बस में सफर करते हैं इतने यात्री

आए दिन हरियाणा रोडवेज से करीब 11 लाख यात्री सफर करते हैं। हरियाणा रोडवेज प्रतिदिन लगभग 11 लाख किलोमीटर तक का सफर तय करती है।

इलेक्ट्रॉनिक बस में सफर करने वाले यात्रियों को कम से कम ₹10 और अधिकतम ₹50, 30 किलोमीटर तक का किराया देना होगा।

सरकार का कहना है कि अभी तक हरियाणा में 33000 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया गया है, वहीं 7000 किलोमीटर के लिए नई सड़क बनाई गई है। हरियाणा के हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए दूसरे जिले से जोड़ा गया है।

अभी तक सरकार ने हरियाणा में बेहतर आरओबी या आरयूबी बनाए हैं और अभी 52 का निर्माणधीन होना बाकी है।

See also  हरियाणा रोडवेज कैथल के असिस्टेंट को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

डबवाली से लेकर पानीपत तक हाईवे बनाने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही डबवाली से लेकर पानीपत तक हाईवे बनाया जाएगा।

भविष्य में जिला सड़क तक जाने वाले सभी फाटक हटाए जाएंगे।

आरआरटीएस प्रोजेक्ट में सराय कालें खां से पानीपत को जोड़ने के लिए नया मार्ग बनाया जाएगा, जिसका काम शुरू कर दिया गया है।

केएमपी के साथ-साथ हरियाणा आरबिटल रेट कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

हिसार एयरपोर्ट से एक्टिविटी बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द हिसार हांसी रेलवे लाइन को भी शुरू किया जाएगा। प्रदेश में तीन एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे।

प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन के लिए हरियाणा राज्य पूरे देश में नंबर वन पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker