Haryana Roadways: यूपी, राजस्थान , हिमाचल के नए रूटों पर दोड़ेंगी BS6 बसें, बंद पड़े रूट दोबारा शुरू होंगे
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के कैथल डिपो में 196 बसों का बड़ा होने के बाद रोडवेज ने रूटों पर बसें चलाने की तैयारी कर रहा है. अब रोडवेज की यूपी सहित हिमाचल में राजस्थान के नए रूटों पर बसें चलाने की योजना है.
विभाग कब बंद पड़े बरेली, अलीगढ़, बालाजी, मनाली, जोधपुर, डलहौजी एवं मथुरा रूटों पर बसों का संचालन अनुमति मिलने के बाद करेगी. इसको लेकर विभाग ने मुख्यालय के साथ पत्राचार की शुरु कर दिया है यदि अनुमति मिली तो दूसरे जिलों में बंद पड़े परमिट कैथल डिपो की तरफ से उठाए जाएंगे.
कैथल डिपो में जनसंख्या के मुताबिक इस समय कुल 240 बसों का बेड़ा है इसमें से इस समय 196 बसें रोडवेज के पास है जो सभी लंबे एवं स्थानीय रूटों पर चलाई जाती है. अभी बेड़े में 24 और नई बसें भी शामिल होनी है. इन 24 में से 20 बसें टाटा कंपनी की बीएस तकनीकी है. जबकि अन्य चार बसें एसी बसें होंगी यह जुलाई के महीने में कभी भी पहुंच सकती है ऐसी बसों को हिसार और चंडीगढ़ दिल्ली रूट पर चलाने की संभावना की जा रही है.
इन रूटों पर बस शुरू करने की है योजना रोडवेज प्रबंधन की तरफ से यूपी, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के रूटों पर बसें संचालित करने की योजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत हिमाचल के डलहौजी, मनाली,राजस्थान के बालाजी,जोधपुर और यूपी के मथुरा, अलीगढ़ और बरेली के बस का संचालन अगले महीने तक किया जा सकता है.
बस स्टैंड के प्रभारी रोहताश जांगड़ा ने बताया कि वर्ष 2007 से लेकर 2010 तक के समय में बरेली से अलीगढ़ के लिए बसों का संचालन किया जाता है. उस समय बसों की कमी और परमिट खत्म होने के बाद यहां पर बसों का संचालन बंद हो गया अब कुछ रूटों पर बसों का संचालन करने की योजना बनाई जा रही है, इसके लिए प्रचार शुरू किया गया है यदि अनुमति मिली तो बस का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.
ई-टिकटिंग की हुई शुरूआत
प्रदेश में पिछले वर्ष ही रोडवेज विभाग की तरफ से ई-टिकटिंग की शुरुआत की गई थी. इसके तहत शुरुआत में कुल पांच जिलों में ही ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई, इसमें करनाल,सिरसा पंचकूला और सोनीपत शामिल थे. अब मंगलवार से कैथल डिपो में भी ई-टिकटिंग का शुभारंभ किया है पहले ही दिन कैथल डिपो में 15 परिचालकों ने ई-टिकटिंग प्रणाली से टिकटें कटी.
पहले ही दिन ट्रायल बस पर ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई है अब इसे बुधवार से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा. शुरुआत में ही कैथल डिपो की तरफ से दिल्ली, करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़ व अन्य लंबे रूटों पर ई-टिकटिंग शुरू की जाएगी. रोडवेज के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि मंगलवार से ई-टिकटिंग मशीन प्रणाली की शुरुआत कर दी गई है.